Affiliate Marketing क्या है और इससे लाखों रुपए कामना सीखें [2023]

affiliate marketing kya hai
affiliate marketing kya hai

Affiliate Marketing Kya Hai, Affiliate Marketing Kaise Start Kare और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye– मैं आज इन सभी विषय को कवर करने वाला हूं और आपको affiliate marketing kya hai की सम्पूर्ण जानकारी सरल भाषा में देने की पूरी कोशिश करूँगा।

कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर में अर्थव्यवस्था काफी ज्यादा बिगड़ गई है यह महामारी ना केवल लोगों के जीवन के लिए खतरा बनी है बल्कि इसने हजारों लोगों की रोजी-रोटी भी छीन ली है ऐसे में हमारे देश भारत में बेरोजगारी चरम सीमा पर है इस स्थिति में अच्छे से अच्छे पढ़े-लिखे लोग कम से कम वेतन में भी नौकरी करने के लिए तैयार है या तो अपनी जमा पूंजी से नया व्यापार शुरू कर रहे हैं, इस स्थिति में कई लोगों ने affiliate marketing start किया है और इससे काफी अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं अगर आप भी इससे पैसे कामना चाहते हैं तो ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

जैसा की हम सब जानते हैं आज के समय में काफी ज्यादा खरीदी ऑनलाइन ही की जाती है जिस कारन से affiliate marketing भी बढ़ रही है और affiliate marketing करने के लिए ज्यादा लागत की जरूरत भी नहीं होती आप केवल 5 से 10 हज़ार रुपया की लागत के साथ affiliate marketing start कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए कई लोग वेबसाइट बनाते हैं और कई लोग यूट्यूब चैनल से करते हैं।

आप में से जो लोग ऑनलाइन बिज़नेस जैसे की ब्लॉग और यूट्यूब चैनल चलाते होंगे उन्हें affiliate marketing के बारे में जरूर पता होगा लेकिन कई ब्लॉगर और यूटूबर affiliate markting start केवाल इसलिए नहीं करते क्योंकि उनके मन में संदेह रहता है की कही affiliate link लगाने की वजह से उनका adsense suspend न हो जाये।

आज के ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ affiliate marketing kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए आपको लेख पूरा पढ़ना होगा इस लेख से अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं या थोड़ा बहुत जानकारी है तो आपको इसके बारे में स्पट रूप से समझ में आजाएगा मैंने आपके जयादातर affiliate marketing से जुड़े सवालों के जवाब देने की कोशिश की है।

Affiliate Marketing Kya Hai | एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक एना तरीका है जिमे आपको अपना उत्पाद बनाने की कोई जरूरत नहीं होती आप किसी और का उत्पाद बेचकर कमीशन कमा सकते हैं, इसमें आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं होती आप इसे सिर्फ 5 से 10 हज़ार रुपए से शुरू कर सकते हैं, किसी भी प्रकार का उत्पाद हो चाहे वो software हो या hardware सभी को बेचने के लिए कंपनी को कुछ ऐंसे व्यक्तियों की जरूरत होती है जो उनका उत्पाद बेच सके और कंपनी इसके लिए कुछ कमिशन भी निर्धारित करती है हर पारकर के उत्पाद में अलग अलग कमिशन मिलता है

कुछ उत्पाद होते हैं जिनमें आपको 50% तक का कमीशन मिल जाता है और कुछ उत्पाद में आपको कम कमीशन मिलता है अगर आप किसी सॉफ्टवेयर को affiliate marketing के जरिए बेचते हैं तो आपको उसमे 50% तक का कमीशन मिल सकता है ऐसे कई affiliaite progarm है जो आपको अच्छा कमीशन देते हैं।

affiliate marketing kya hai
affiliate marketing kya hai

Affiliate marketing आप कई कंपनी के साथ कर सकते जिनमें से कुछ प्रसिद्ध कंपनी हैं Amazon और Flipkart इन कंपनियों में अगर आप कोई महंगा सामान बिक्वाते हैं तो आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा और अगर सस्ता सामान बिकवाते हो तो आपको कम कमीशन मिलेगा कमीशन आपको परसेंटेज के हिसाब से मिलता है जोकि सामान की कैटेगरी के के ऊपर निर्भर करता है अगर आप कोई fashion या lifstyle से जुड़े समान को बेचते हो तो आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा वहीं अगर आप कोई electronics और gadgets से जुड़े उत्पाद को बेचते हो तो आप को कम कमीशन मिलेगा।

Affiliate Marketing Me Kya Hota Hai | affiliate marketing kya h

Affiliate marketing me kya hota hai यह सवाल काफी अच्छा है क्योंकि आपको किसी भी काम को करने से पहले उनका बिजनेस मॉडल जरूर समझ लेना चाहिए अगर बिजनेस मॉडल सही नहीं है तो इसमें ज्यादा रिस्क रहता है आपके साथ फ्रॉड होने का इसलिए आपको सबसे पहले बिजनेस मॉडल समझ लेना चाहिए तो मैं आपको बताने वाला हूं affiliate marketing me kya hota hai और यह किस तरह से काम करता है।

अगर किसी कंपनी को अपने product की sales बढ़ानी होती है तो इसके लिए उन लोगों को अपनी तरफ से advertise करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है जिस कारण से उनका ज्यादा खर्च भी होने लगता है इसीलिए कंपनी affiliate marketer के जरिए अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती है और अपनी selling बढ़ाती है इसके बदले में कंपनी कुछ कमीशन affiliate marketer को भी देती है।

उदाहरण के लिए आप कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि अगर कोई मोबाइल बेचने वाली कंपनी है उसे अपना मोबाइल affiliate marketer के द्वारा बिकवाना है तो वह कंपनी affiliate marketer को उस मोबाइल की कीमत में से कुछ कमीशन देना होगा अगर मोबाइल ₹20000 का है तो आपको ₹500 से ₹1000 तक कमीशन के रूप में मिल सकते हैं।

Affiliate marketing के कई फायदे है जिस कारण से एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और कई लोगो में इसको लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है एफिलिएट मार्केटिंग का मुख्या फायदा है की आपको खुदका कोई प्रोडक्ट नहीं बनाना होता आप किसी भी अच्छी से अच्छी कंपनी का प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमा सकते हैं सिर्फ आपको कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में अप्रूवल चाहिए होगा।

affiliate marketing kya hai

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Internet & Mobile Association Of India के अनुसार 2025 तक affiliate marketing का टर्नओवर 6250 करोड़ को पार कर जायेगा इसका मतलब ये है की भारत के अंदर affiliate marketing बहुत तेजी से बढ़ने वाली है, अब एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपको यह जानकार हैरानी होगी इंटरनेट पर 15% से 20% की बिक्री affiliate marketing के द्वारा होती है इस आंकड़े से साफ़ समझ आता है की एफिलिएट मार्केटिंग तेजी से बढ़ रही है और इससे काफी पैसा भी कमाया जा सकता है तो अब सवाल आता है affiliate marketing se paise kaise kamaye.

Affiliate marketing se paise kamane के लिए सबसे पहले तो आपके पास कोई अच्छा ट्रैफिक source होना चाहिए चाहे वह ब्लॉग हो, यूट्यूब चैनल हो या सोशल मीडिया अकाउंट हो आपके पास कोई ऐसा प्लेटफार्म होना चाहिए जहां पर आपको काफी ज्यादा व्यूज मिलते हैं या फिर ठीक ठाक व्यूज मिलते हैं ताकि आप लोग आपको देखने वाले viewers या फॉलोअर्स को कोई प्रोडक्ट या सर्विस promote कर सके और बेंच सकें।

अगर आपके पास कोई अच्छा ट्रैफिक source नहीं है मतलब कि आपके पास कोई यूट्यूब चैनल या ब्लॉग नहीं है ना ही आपके किसी सोशल मीडिया में ज्यादा फॉलोअर्स है तो भी आप affiliate marketing कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा पैसा खर्च करना होगा आप Google Ads या Facebook Ads के जरिए प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और बेंच सकते हैं इस प्रकार से आप बड़े आराम से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate marketing se paise kamane लिए आपको सबसे पहले तो as a affiliate किसी ऐसी साइट पर रजिस्टर करना होगा जो कि एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है आपको उसका affiliate program ज्वाइन करना होगा जब आप रजिस्टर कर लेंगे और आपको कंपनी या आर्गेनाइजेशन के द्वारा अप्रूवल मिल जाएगा तो वो आपको अपने प्रोडक्ट का बैनर ऐड या लिंक देंगे आपको उस लिंक को अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रमोट करना होगा जब उस लिंक पर क्लिक आएंगे और कोई उस लिंक के द्वारा कुछ खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

अब आपके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि कौन सी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती है तो मैं आपको बता दूं लगभग सभी ई-कॉमर्स एप और वेबसाइट एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करते हैं जिनमें कुछ खास ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि amazon, flipkart, shopclues, shopsy और meesho शामिल हैं आप इनमें से किसी के भी affiliate program में रजिस्टर कर सकते हैं और अप्रूवल मिल जाने के बाद इनका प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं और जब आप कोई प्रोडक्ट बेच देते हैं तो आपको कमीशन मिलेगा।

अगर आपको कोई और भी एफिलिएट प्रोग्राम चाहिए तो आप लोग गूगल में सर्च करके भी affiliate program ढूंढ सकते हैं बस आपको गूगल में कंपनी के नाम के साथ एफिलिएट प्रोग्राम सर्च करना है तो आपको एफिलिएट प्रोग्राम में जॉइनिंग लिंक मिल जाएगा आप उस लिंक में क्लिक करके register कर लीजिए तो कुछ इस तरह से आप आसानी से एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।

Affiliate Marketing के कुछ जरूरी शब्द

तो अब मैं affiliate marketing से जुड़े कुछ जरूरी शब्द और उनके अर्थ आपको बताने वाला हूं क्योंकि जब आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करेंगे तो आपके दिनचर्या पर इन शब्दों का इस्तेमाल ज्यादातर देखने को मिलेगा तो आपको ये शब्द जान लेने हैं ताकि आप इन्हे आसानी से समझ पाए और किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Affiliate Network:

Affiliate Network वह होते हैं जहां पर आप लोगों को काफी सारे कंपनियों के affiliate एक साथ मिल जाते हैं जैसेकी jvzoo और clickbank ये कुछ एफिलिएट नेटवर्क है जहां पर आप लोगों को काफी ज्यादा कंपनियों के affiliate एक साथ मिल जाते हैं मतलब कि आपको सिर्फ जीवीसू या क्लिक बैंक पर as an affiliate रजिस्टर करना है और आप वहां पर उपलब्ध सभी उत्पाद को बेंच सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं

Marketplace:

Marketplace वह जगह या डैशबोर्ड है जहां पर आप प्रोडक्ट को select कर सकते हैं जिस भी प्रोडक्ट या सर्विस को आप बेचना चाहते हैं वहां पर आपको कमीशन भी लिखा होगा कि आपको यह प्रोडक्ट बेचने में कितना कमीशन मिलने वाला है और प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी गई होगी तो आपको अच्छी तरीके से पढ़ कर प्रोडक्ट select करना है और उसका लिंक शेयर करके उसे बेचना शुरू करना है।

Affiliates:

Affiliates वह होते हैं जो कि किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस बिकवा ने में कंपनी की मदद करते हैं और उसके बदले में उन्हें कुछ कमीशन मिलता है उन्हें एफिलिएट्स या affiliate marketer कहा जाता है उदाहरण के रूप पर जैसे कि आप किसी कंपनी का affiliate program join करते हैं तो आप उस कंपनी के एफिलिएट्स कहलाएंगे।

affiliate marketing kya hai
affiliate marketing kya hai

Minimum Withdrawal / Threshold:

Minumum withdrawal या Threshold एक ऐसा कंपनी के द्वारा निर्धारित किया गया न्यूनतम amount होता है जो आप withdraw कर सकते हैं मतलब कि यह इस तरह का अमाउंट होता है कि जब तक आप उस अमाउंट तक नही जमा कर लेते तब तक आप कंपनी से पेमेंट नहीं ले सकते यानी कि अगर किसी कंपनी का ट्रेMinumum withdrawal या Threshold 1 हजार रुपए है तो आपके ₹900 हो जाने पर आप उस कंपनी से withdraw नहीं कर सकते आपको 1 हजार रुपए पूरे करने होंगे जैसे ही आपके 1 हजार रुपए या उससे ज्यादा हो जाते हैं तो आप उस कंपनी से अपने पैसों को withdraw कर सकते हैं।

Affiliate Link:

Affiliate link व्ह लिंक होता है जिसे आप अगर किसी को शेयर करते हैं और वह उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद लेता है तो इस लिंक के द्वारा आपकी सेल को ट्रैक किया जाएगा और आपको कमीशन दिया जाएगा अगर सरल भाषा में समझे तो यह है वह link है जिसे आप को शेयर करके सेल्स करवानी है और सेल्स हो जाने पर आपको कमीशन मिलेगा।

Affiliate ID:

Affiliate id के द्वारा आप अपनी एफिलिएट नेटवर्क या एफिलिएट डैशबोर्ड पर लॉग इन कर सकते हैं यह आपकी लॉगइन आईडी होती है जो कि हर एफिलिएट को अलग-अलग दी जाती है कंपनी के द्वारा यह लॉगइन के वक्त में उपयोग होती है एफिलिएट आईडी का इस्तेमाल कई कंपनियों में ट्रेकिंग लिंक पर भी होता है मतलब कि यह आपके एफिलिएट लिंक पर भी मौजूद होती है।

Link Shortening:

अक्सर एफिलिएट लिंक काफी ज्यादा बड़े होते हैं जो कि देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते और उनके अच्छे ना लगने के कारण आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक आने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है इसलिए लिंग शार्टनिंग का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आप अपने लिंक को shorten कर सकें और उसे साफ दिखा सकें अगर आपका एफिलिएट लिंक छोटा रहेगा तो उसमें क्लिक आने की संभावना ज्यादा रहती है आप अपने एफिलिएट लिंक को शॉटेन कई वेबसाइटों के द्वारा कर सकते हैं जो कि आपको google में मिल जाएंगी।

Payment Mode:

Payment mode यानी कि एक ऐसा जरिया जिसके द्वारा कंपनी आपको आपका पेमेंट दे सके यह बैंक भी हो सकता है और काफी सारे और पेमेंट मोड होते हैं जैसे कि PayPal, Paytm कई कंपनियां आपको गिफ्ट वाउचर देती हैं जोकि amazon, flipkart या uber किसी के भी हो सकते हैं तो आपको पेमेंट मोड जरूर देख लेना किसी भी एफिलिएट को ज्वाइन करने से पहले ताकि आपको आगे पेमेंट मोड को लेकर कोई भी परेशानी ना हो।

Payment Period:

Payment period कंपनी के द्वारा निर्धारित किया गया एक समय होता है जिस समय पर आपको आपका पेमेंट दिया जाएगा मतलब कि आपने जितना भी कमीशन कंपनी से कमाया है वह सब कमीशन आपको उसी दिन दिया जाएगा कुछ कंपनियां हफ्ते में पेमेंट देती है कुछ कंपनियां महीने में देती हैं और कुछ कंपनियां रोज पेमेंट भी देती है तो आपको किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने से पहले पेमेंट पीरियड भी जरूर देख लेना है ताकि आप उसी कंपनी को ज्वाइन करें जिसका पेमेंट पीरियड आपके लिए सुविधाजनक हो।

Affiliate Marketing Kaise Start Kare

Affiliate marketing start करने के लिए आपके पास कोई अच्छा ट्रैफिक सोर्स होना चाइये जिसमे आप अपना एफिलिएट लिंक दे सके और जब आपके एफिलिएट लिंक पर ज्यादा क्लिक आएंगे तो सभावना है की कोई आपके लिंक से प्रोडक्ट या सर्विस खरीदे जिसका आपको कमिशन मिलेगा traffic source कई तरीके के होते हैं कुछ लोग ट्रैफिक रिसीव करने के लिए ब्लॉक बनाते हैं और कुछ लोग यूट्यूब चैनल से प्रोडक्ट प्रमोट करते हैं अगर आपके पास कोई सोशल मीडिया अकाउंट है जहां पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप वहां पर affiliate product का लिंक लगा सकते हैं और selling होने पर पैसे कमा सकते हैं।

bakal shabd roop

oyo meaning in hindi

indmoney referral code

अगर आपके पास Blog, Youtube Channel या फिर कोई भी Social media account नहीं है तो आप इन्हें बना सकते हैं बनाने का तरीका बहुत ही आसान होता है और फिर आपको उसमें कोई 1 niche select करके कंटेंट अपलोड करना होगा और उस कंटेंट पर आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उसके बिकने पर पैसे कमा सकते हैं मैंने affiliate marketing kaise start kare पूरा तरीका निचे बताया हुआ है आप उसे जरूर पढ़े।

Affiliate Network Join करना है

Affiliate Marketing Start करने के लिए सबसे पहले आपको कोई एफिलिएट नेटवर्क जॉइन करना होगा ऐसे कई एफिलिएट नेटवर्क हैं जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं और वहां पर आपको काफी सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे और सर्विसेज भी मिल जाएंगे जिन्हें आप प्रमोट कर सकते हैं और जब आप कोई प्रोडक्ट को सेल कर देंगे तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

affiliate marketing kya hai

अगर आप कोई affiliate network ढूंढना है तो आप उस कंपनी का नाम डाल दीजिए गूगल में और उसके बाद affiliate program डाल दीजिए तो आपको उसका जोइनिंग लिंक मिल जाएगा जिस पर आप क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं एफिलिएट प्रोग्राम को लेकिन आपको याद रखना है कोई भी एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते अगर कोई आपसे पैसे मांगे तो आप बिल्कुल भी ना दें।

Affiliate Product प्रमोट कैसे करें

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट सेल करना होगा जिसका आपने एफिलिएट ज्वाइन किया है तो प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपके पास कोई Blog या Youtube channel होना बहुत जरूरी है अगर यह नहीं है तो आपको पैसे खर्च करने होंगे आप Google Ads की मदद से भी affiliate product प्रमोट कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको पैसे खर्च करने होते हैं अगर आप फ्री में affiliate marketing karna चाहते हैं तो आपको ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाना होगा आपको इन्हे बनाते वक्त यह चीज याद रखनी है कि इन्हें एक niche पर बनाएं ताकि आपके पास टारगेटेड ऑडियंस हो और जब आप उन्हें कोई प्रोडक्ट या सर्विस sell करें तो आपका conversion ज्यादा आए।

Google Ads मैं आपको रोज पैसा खर्च करना होगा एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए वहीं अगर आप ब्लॉग बना लेते हैं तो आपको सिर्फ साल में एक बार होस्टिंग को रिन्यू करवाना होगा जो कि ₹4000 से ₹5000 में हो जाएगा और आप ब्लॉग के जरिए आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं तो मेरे हिसाब से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए ब्लॉक बहुत ही अच्छा जरिया है अगर आप भी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको hosting और domain खरीदना होगा जो कि लगभग आपको ₹4000 से ₹5000 साल में मिल जाएगा तो आप blog के द्वारा बहुत ही कम निवेश से affiliate marketing start kar सकते हैं।

अगर आप Hosting और Domain खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए यहा बटन पर क्लिक कर दें आपको Hosting और Domain discount में मिल जाएंगे।

Niche का चुनाव कैसे करें

Affiliate product को प्रमोट करने के लिए आपको सबसे पहले प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा आप उसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें जिसके बारे में आपको अच्छी knowledge हो क्योंकि प्रमोट करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट के बारे में अपनी Ideas को समझाना होगा और उसके फायदे बताने होंगे तभी आपके प्रोडक्ट के बिकने की संभावना ज्यादा रहती है।

तो आपको वही Niche चुन्नी है जिसमें आपका इंटरेस्ट हो ताकि आप उसके बारे में कंटेंट बना पाए और उस Niche से related प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाए वैसे तो affiliate marketing में काफी ज्यादा niche है जिनमें से आप किसी को भी सिलेक्ट कर सकते हैं और उससे जुड़े प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।

अगर आपको health niche के बारे में ज्यादा knowledge है या आप उसमें रुचि रखते हैं तो आप health से जुड़े प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं और उन्हें sell कर सकते हैं जिनके बिकने पर आपको कमीशन दिया जाएगा ऐसी ही बहुत सी niche affiliate marketing में available है जिन्हें आप चुन सकते हैं और उनसे रिलेटेड प्रोडक्ट बेंच सकते हैं कुछ niches के नाम मैं आपको बता देता हूं।

  1. Health
  2. Wealth
  3. Relationship
  4. Cooking

Affiliate Link कैसे बनाए

सभी affiliate network में अलग-अलग affiliate link बनाने का तरीका होता है लेकिन एफिलिएट लिंक बनाना बहुत ही आसान होता है मैं आपको क्लीकबैंक का एफिलिएट लिंक बनाना सिखा देता हूं।

सबसे पहले आप लोगों को गूगल में क्लिक बैंक सर्च कर लेना है और उसके बाद एफिलिएट्स पर क्लिक कर देना है तो आप एफिलिएट डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप लोगों को लॉगइन का बटन देखेगा तो आप उस पर क्लिक कर लेना है लेकिन लॉगइन का बटन तभी काम करता है जब आपने पहले से अकाउंट बनाया हो तो आप लोगों को अकाउंट बना लेना है

affiliate marketing kya hai
affiliate marketing kya hai

अब आपसे आपका आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा तो आप लोगों को अपना आईडी और पासवर्ड दोनों ही डाल देना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आपको मार्केटप्लेस पर चला जाना है जहां पर आप लोगों को काफी सारे प्रोडक्ट देखेंगे आपको जिसको भी प्रमोट करना हो उस प्रोडक्ट पर क्लिक कर दीजिए

क्लिक कर देने के बाद अब आपको उसका link देखेगा जो कि आप शेयर कर सकते हैं अपने ब्लॉग पोस्ट पर भी यूज कर सकते हैं और अपने चैनल से भी प्रमोट कर सकते हैं जब उस link पर क्लिक आएंगे और आपके लिंक के जरिए कोई जाकर उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा तो आपको कमीशन मिल जाएगा तो कुछ इस तरह से आप लोग affiliate link बना सकते हैं।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye | affiliate marketing kya hai in hindi

Affiliate marketing se paise kamane ke लिए आपको एफिलिएट प्रोडक्ट को ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से प्रमोट करना होगा और इसके लिए जरूरी है आपके ब्लॉक और यूट्यूब चैनल में ट्रैफिक आना अगर आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल में ट्रैफिक नहीं आता है तो आप लोग प्रमोट करेंगे लेकिन सेल्स नहीं आएंगे।

तो आपको अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल में views और ट्रैफिक बढ़ाना होगा जब ट्रैफिक बढ़ जाएगा तो आपके सेल्स भी बढ़ जाएंगे जिससे आपको ज्यादा फायदा होने लगेगा क्योंकि आपको viewers तक पहुंचना होता है किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ताकि वह प्रोडक्ट को खरीदें और आपको कमीशन मिले।

अगर आप फ्री में एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो इसे organic affiliate marketing कहते हैं लेकिन अगर आप affiliate marketing karne के लिए कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का सहारा ना लेकर इसे Google Ads के जरिए करते हैं तो इसमें आपको पैसे खर्च करने होंगे जब आपके ads display होंगे और लोग उन पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ CPC (Cost Per Click) के हिसाब से पैसे देने होंगे लेकिन अगर आपका कोई प्रोडक्ट बिक जाता है तो आपको अच्छा कमीशन मिल जाएगा जिससे आप की लागत और मुनाफा दोनों ही निकल आएंगे, तो कुछ इस तरह से आप लोग affiliate marketing se paise kama सकते हैं।

Affiliate Marketing Websites | amazon affiliate marketing kya hai

Affiliate marketing websites वह होती है जिनमें आप as an affiliate join कर affiliate marketing कर सकते हैं उनके प्रोडक्ट को या फिर उनमें लिस्ट जो भी कंपनियां है उन प्रोडक्ट्स को आप सिलेक्ट कर सकते हैं उनके एफिलिएट लिंक ले सकते हैं और उन्हें प्रमोट कर सकते हैं और जब प्रोडक्ट बिक जाता है तो आपको कमीशन मिलेगा।

बहुत सी एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट्स इंडिया में मौजूद है जिन्हें आप इस्तेमाल करके और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इनमें से कुछ जानी-मानी वेबसाइट से amazon, flipkart और ebay आप इनकी affiliate program को as an affiliate join कर सकते हैं और इनके प्रोडक्ट को शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं।

आपको हमेशा जानी-मानी affiliaite websites में ही काम करना है क्योंकि कुछ affiliaite websites प्रोडक्ट सेल करवा लेती हैं लेकिन आपका कमीशन आप तक नहीं पहुंचता है और आप के साथ फ्रॉड करतीं हैं तो आपको पहले website के बारे में अच्छी तरीके से समझ लेना है और उसके बिजनेस मॉडल को भी अच्छी तरीके से समझ लेना है इतना सब जान लेने के बाद ही उस वेबसाइट में as an affiliate काम करना है ताकि आपका नुकसान ना हो।

Affiliate Marketing से जुड़े कुछ जरूरी सवाल

क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग जरूरी है

Affiliate Marketing आप बिना Blog की भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप affiliate marketing में blog का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए affiliate marketing काफी ज्यादा आसान हो जाएगी आप आसानी से sales ला सकते हैं और affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं लेकिन blog के लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने होंगे जैसे कि आपको domain और hosting खरीदनी होगी जोकि आपको ₹4000 से ₹5000 के बीच में मिल जाएगी और अगर आप यहां से domain और hosting खरीदते हैं तो आपको discount भी मिल जाएगा।

क्या Affiliate Marketing और Adsense एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं

काफी लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि क्या Affiliate Marketing और Adsense एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसका जवाब है हां आप Affiliate Marketing और Adsense एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं कर सकते हैं इसमें कोई भी दिक्कत नहीं होती है कई लोग दोनों को साथ में ही इस्तेमाल करते हैं आशा है यह पढ़ने के आपके मन से यह अफवाह निकल गई होगी।

Affiliate Network Join करने में कितने पैसे लगते हैं

Affiliate Netwok Join करना बिल्कुल फ्री रहता है इसमें एक रुपए भी नहीं लगते हैं और अगर आपसे कोई कंपनी affiliate network join करवाने के पैसे या फीस मांगती है तो आपको बिल्कुल नहीं देने है इस तरह की कंपनियां ज्यादातर फ्रॉड होती है क्योंकि किसी भी कंपनी को कोई भी दिक्कत नहीं होती अगर कोई उसका एफिलिएट नेटवर्क ज्वाइन कर लेता है इससे कंपनी को फायदा ही होता है तो आपको कुछ इस तरह की कंपनियों से बच कर रहना है जो कि आप से एफिलिएट नेटवर्क ज्वाइन करवाने के पैसे मांगे या फीस मांगे उम्मीद है आप सचेत हो गए होंगे और पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर करके उन्हें भी सचेत जरूर करें।

Affiliate Marketing Kya Hai – निष्कर्ष

मैंने आपको पोस्ट में affiliate marketing kya hai इसके बारे में अच्छे तरीके से समझाया हुआ है और साथ में affiliate marketing se paise kaise kamaye और एपलेट मार्केटिंग के क्या फायदे हैं लगभग सभी टॉपिक मैंने पोस्ट में कवर किए हुए हैं आप पोस्ट को अच्छी तरीके से पढ़ लीजिए और अगर आप पोस्ट को पढ़ चुके हैं तो उम्मीद है आपको affiliate marketing के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा इससे जुड़ी कई बाते आप ने सीखी होगी इसे कैसे करते हैं इन सब के बारे में आपको काफी ज्यादा जानकारी मिली होगी अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आता है तो आप हमारे blog को फॉलो कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।

1 thought on “Affiliate Marketing क्या है और इससे लाखों रुपए कामना सीखें [2023]”

Leave a Comment