अल्हम्दुलिल्लाह का क्या अर्थ है | Alhamdulillah Meaning In Hindi

Alhamdulillah Meaning Hindi: हेलो दोस्तों आज हम जानने वाले है Alhamdulillah का क्या अर्थ है अल्हम्दुलिल्लाह शब्द आपने इस्लाम को मानने वाले लोगो (मुसलमानों) के मुँह से जरूर होगा यह शब्द सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है और न केवल alhamdulillah सुनने में अच्छ लगता है इसका मतलब भी इतना ही खूबसूरत है, तो आइये जानते हैं Alhamdulillah Meaning In Hindi.

Alhamdulillah Meaning Hindi | अल्हम्दुलिल्लाह का क्या अर्थ होता है

अल्हम्दुलिल्लाह शब्द अरबी बोलने वाले लोगो या मुसलमानो के द्वारा अपने रोज़ के दिनचर्या में इस्तेमाल किया जाता है अल्हम्दुलिल्लाह तीन शब्दों से मिलकर बना है अल + हमद + लिल्लाह = अल्हम्दुलिल्लाह, इनमे सो जो पहला शब्द है “अल” इसका इस्तेमाल किसी ख़ास व्यक्ति, वस्तु या स्थान के लिए किया जाता है जिस प्रकार हम इंग्लिश भाषा में किसी ख़ास चीज़ का ज़िक्र करते वख्त The का प्रयोग करते है उसी प्रकार “अल” का प्रयोग अरबी भाषा में किया जाता है।

और दूसरे शब्द “हम्द” का प्रयोग सम्मान या प्रशंसा के लिए किया जाता है।

इसके बाद तीसरा शब्द लिल्लाह का अर्थ है “अल्लाह के लिए” अगर इन तीनो को मिलाकर पढ़ा जाए तो अल्हम्दुलिल्लाह का अर्थ है सभी तारीफे अल्लाह के लिए हैं, अगर हम इन तीनो शब्दों को जोड़कर पढ़ते हैं तो इसका अर्थ अल्हम्दुलिल्लाह ही होता है।

अल + हमद + लिल्लाह = अल्हम्दुलिल्लाह जिसका अर्थ है सभी तारीफे अल्लाह के लिए हैं।

Alhamdulillah Meaning Hindi | अल्हम्दुलिल्लाह का उपयोग कब किया जाता है

अगर हम किसी मुस्लिम के हाल चाल पूंछते है तो उसका जवाब ज्यादातर आपको अल्हम्दुलिल्लाह ही सुनने को मिला होगा जिसका अर्थ है सभी तारीफे अल्लाह के लिए हैं।

Alhamdulillah Meaning In Hindi
Alhamdulillah Meaning In Hindi | Meaning Of Alhamdulillah In Hindi

आपके सवाल alhamdulillah meaning in hindi | meaning of alhamdulillah in hindi का जवाब काफी आसान है जैसे की मैं पहले बता चूका हूँ अल्हम्दुलिल्लाह का मतलब होता है सभी तारीफे अल्लाह के लिए हैं ये खूबसूरत जिसका मतलब और उद्देश्य बहुत ही अच्छा है।

मुसलमानो के लिए अल्लाह का आभारी रहना जिंदगी जीने का तरीका है इस्लामिक लोगो का मानना है की वो हर चीज़ के लिए अल्लाह के आभारी है अगर उनकी सेहत अच्छी है और आप उनसे पूछे तबियत कैसी है तो ज्यादातर आपको अल्हम्दुलिल्लाह ही सुनने को मिलेगा।

Alhamdulillah For Everything Meaning In Hindi

Alhamdulillah for everything meaning in hindi का अर्थ है सभी तारीफे अल्लाह के लिए हैं और सभी चीज़ो के लिए मैं अल्लाह का आभारी हूँ। ये शब्द मुसलमानो के जरिये अल्लाह का आभार मानने के लिए प्रयोग किया जाता है, अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आप ऊपर पोस्ट को पढ़ लीजिये आपको अल्हम्दुलिल्लाह शब्द के बारे में पूरी जांनकारी मिल जाएगी।

Alhamdulillah Means In Hindi | What Is The Meaning Of Alhamdulillah In Hindi

अल्हम्दुलिल्लाह का मतलब काफी अलग है जैसा की हम समझते है alhamdulillah means in hindi होता है अल्लाह का शुक्र है मगर इसमें भी अगर गेरै से समझा जाये तो हमारी मदत करने वाले किसी भी व्यक्ति से हम शुक्रिया कह सकते है भले ही वाल हमें पसंद है या नहीं है मगे अल्हम्सुलिल्लाह में ऐंसा नहीं है alhamdulillah meaning in hindi होता है सभी तारीफे अल्लाह है क्योंकि हम ऐंसे ही किसी की तारीफ नहीं करते और करे भी तो ये नहीं बोलेंगे सभी तारीफे उसके लिए है इसीलिए अल्हम्दुलिल्लाह शब्द का प्रयोग किया जाता है, जिसका अर्थ है सभी तारीफे अल्लाह के लिए हैं

आशा है आपको अल्हम्दुलिल्लाह का क्या अर्थ है, alhamdulillah meaning hindi समझ में आ गया होगा अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आता है तो आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

You may also read:

1 thought on “अल्हम्दुलिल्लाह का क्या अर्थ है | Alhamdulillah Meaning In Hindi”

Leave a Comment