ब्लॉग कैसे बनाये Blog Kaise Banaye– नमस्ते दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं की ब्लॉग बनाकर काफी पैसा कमाया जा सकता है और हम blog फ्री में बना सकते हैं, तो आज के पोस्ट में हम जानने वाले हैं Blog Kaise Banaye या ब्लॉग कैसे बनाये तो चलिए शुरू करते हैं।
अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो बहुत अच्छी बात है मगर अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है फिर भी आप ब्लॉग बना सकते हो तरीका बिलकुल समान ही होता है और साथ ही साथ आप ब्लॉग बनाकर फ्री में पैसे कमा सकते हो यह बिलकुल जेन्युइन तरीका है पैसे कमाने के लिए।
दोस्तों आज के समय में कई काम ऑनलाइन होने लगे है जिस कारण ऑनलाइन बिज़नेस में भी बढ़ोतरी हुई है, गूगल में हर सेकंड लगभग 63000 सर्च किये जाते हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यदि आप अपना ब्लॉग बनाते हैं तो कितने विजिटर आप अपने ब्लॉग में ले सकते हैं।
एक ब्लॉग के माध्यम से आप अपने विचारों और ज्ञान को एक बार में बड़ी संख्या में लोगों के साथ साझा कर सकते हैं जो इसे सभी से अलग और शक्तिशाली बनाता है साथ ही आपको इसे मुफ्त में साझा करने की आवश्यकता नहीं है, इसके लिए आपको Google AdSense द्वारा भुगतान किया जाएगा।
आपको केवल अपना ब्लॉग बनाना है और उसमे आर्टिकल डालने हैं, यदि आप उपयोगी लेख लिखते हैं तो लोग आपके ब्लॉग में आएंगे आर्टिकल पढ़ेंगे और आपको पैसे मिलेंगे यह पैसे तब मिलते हैं जब व्यक्ति आपके ब्लॉग में आता है और डिस्प्ले हो रहे एड्स पर क्लिक करता है, लगभग 1 हज़ार विज़िटर्स का 20 डॉलर मिलता है जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 1600 रुपया है।
और मैंने आपको पहले ही बताया था गूगल में हर सेकंड 63 हज़ार सर्च होते हैं इसका मतलब आप ब्लॉग बनाकर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, Blog Kaise Banaye और ब्लॉग कैसे बनाये उसका तरीका मैंने आपको इसी पोस्ट में बताया हुआ है आप धैर्य के साथ पढ़ते जाइये आपको ब्लॉग के बारे में सब कुछ समझ में आ जायेगा।
मेरा नाम समीर मंसूरी है मैं करीब पांच साल से ब्लॉग पर काम कर रहा हूँ मैंने कई ब्लॉग बनाये जिनमे से कुछ बहुत ज्यादा सफल रहे तो आपके साथ अपना सारा अनुभव शेयर करने वाला हूँ ब्लॉग कैसे बनाये से लेकर इससे पैसे कमाए तक सारी जानकारी आपके साथ साझा करूंगा तो आप इस आर्टिकल में बताये गयी बातो को अच्छे से समझे।
ब्लॉग क्या है (what is blog)
यदि आप किसी फील्ड के बारे में अच्छी खासी नॉलेज रखते हैं और उस फील्ड के बारे में आप लोगों को अच्छे तरीके से समझा भी सकते हैं मान लीजिए आप टेक्नालॉजी के ऊपर बहुत ही अच्छे से नॉलेज रखते हैं आपके पास काफी अच्छी मोबाइल और लैपटॉप से जुड़ी जानकारी है जिसे आप लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो ब्लॉग इस काम के लिए बहुत ही अच्छा माध्यम होता है।
क्योंकि आपको केवल एक बार किसी भी विषय के ऊपर लिखना होता है फिर आपको से बार-बार लोगों को बताने की जरूरत नहीं रहती है लोगों से खुद आकर पढ़ सकते हैं मतलब आपने एक बार लिख दिया उसके बाद उसे हजारों लाखों लोग पढ़ सकते हैं आपको हजारों लाखों बार अलग-अलग व्यक्तियों बताने की जरूरत नहीं रहती है।
किसी भी विषय के ऊपर लिखना जिसे लोग पढ़ सके उसे ब्लॉगिंग कहते हैं आप ब्लॉगिंग ब्लॉग बनाकर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होता है आप चाहे तो इस अपने मोबाइल से बना सकते हैं और यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप के लिए ब्लॉगिंग करना और भी ज्यादा आसान है।
तो सबसे पहले तो मैं आपको बताना चाहूंगा ब्लॉग बनाने के दो तरीके है जिनमे से पहला तरीका जो फ्री है और दुसरे तरीके से ब्लॉग बनाने के लिए आपको पैसे देने होंगे लेकिन यदि आप पैसे खर्च करके ब्लॉग बनाते हैं तो आपको काफी ज्यादा आसानी होने वाली है।
अभी हमने जाना ब्लॉगिंग क्या होता है आगे हम जाने वाले हैं blog kaise banaye ब्लॉग बनाने के क्या तरीके हैं सब कुछ मैं आपको अच्छे तरीके से बताने वाला हूं तो आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़िएगा।
ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये (Blog Kaise Banaye)
ब्लॉग के टॉपिक का चयन करना बहुत ही जरूरी काम है आपको अपने ब्लॉग के टॉपिक का चुनाव बहुत ही ज्यादा सोच समझ कर करना होगा यह याद रखिए आपको वही टॉपिक या विषय चुना है जिस विषय में आपकी रूचि हो ताकि आप उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी शेयर कर पाए।
आपको अपने ब्लॉग का विषय कुछ इस तरह से चुनना है, कि आप गूगल पर क्या सर्च करते हैं अगर आप करते हैं तो कई लोग वही चीज सर्च करते होंगे अगर आपको कोई ऐसी चीज दिखती है जिसके बारे में आपको लगता है कि यह आगे जाकर ज्यादा लोगों द्वारा सर्च की जाएगी या अभी ज्यादा सर्च की जा रही है तो उस विषय के ऊपर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
आप न्यूज ब्लॉग भी बना सकते हैं जिसमें केवल आपको रोजाना न्यूज़ पब्लिश करनी होगी और आप चाहे तो न्यूज़ शेयर भी कर सकते हैं अपने Whatsapp और Facebook के जरिए क्योंकि न्यूज़ ही एक ऐसी चीज है जो हर कोई पड़ता है।
कुछ ब्लॉग के लिए विषय-
- न्यूज़
- मोबाइल अपडेट
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- फाइनेंस
ब्लॉग किस भाषा में बनाये (Blog Kaise Banaye)
ब्लॉग आप किसी भी भाषा में बना सकते हैं जिस में भी आपको सुविधा हो लेकिन यदि आप इंग्लिश भाषा में ब्लॉग बनाते हैं तो आप काम विजिटर में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहे तो अपनी रीजनल भाषा मैं भी ब्लॉग बना सकते हैं जैसे कि तमिल, तेलुगू, मलयालम आदि। अगर आप अपनी रीजनल भाषा मैं ब्लॉग बनाते हैं तो आपके लिए लिखना बहुत ही आसान हो जाएगा क्योंकि आपको भाषा में बदलाव नहीं करना पड़ेगा आप अपनी भाषा में आराम से लिख पाएंगे।
ज्यादा पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी भाषा इंग्लिश है क्योंकि इंग्लिश से ना केवल आप ही के देश बल्कि सभी देशों के लिए ब्लॉग सकते हैं जिस कारण से आप की कमाई बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी और इसमें आपको क्लिक के पैसे भी ज्यादा मिलते हैं।
लेकिन यदि आप अपने लोकल शहर या राज्य के लिए ब्लॉग बना रहे हैं जैसे की न्यूज़ ब्लॉग तो आप अपनी भाषा पर ही आर्टिकल लिखिए ताकि आपके एरिया के लोग उस आर्टिकल को पढ़ सकें जब आप उन्हें वह शेयर करें।
चलिए अब बात करते हैं ब्लॉग बनाने के लिए कौन सा प्लेटफार्म सही है।
ब्लॉग बनाने के लिए कौन सा प्लेटफार्म बेहतर है
ब्लॉग बनाने के लिए बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले केवल दो ही प्लेटफार्म है जिनमें से पहला है Blogger और दूसरा है WordPress.
मैंने आपको पहले ही बताया था Blogger फ्री है लेकिन WordPress के लिए आपको hosting लेनी होगी और साथ में domain भी लेना होगा जिसका खर्च लगभग ₹4000 सालाना आएगा।
यदि आपके पास बजट है तो आप WordPress ही लीजिए क्योंकि WordPress में से ब्लॉग बनाना और उसे चलाना बहुत ही आसान हो जाता है इसमें आपको काफी ज्यादा plugin देखने को मिलते हैं जो ब्लॉग चलाने में आपकी बहुत ज्यादा सहायता करेंगे।
वहीं अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप Blogger के जरिए blog banaye क्योंकि ब्लॉगर में blog बनाने के लिए ना तो आपको hosting के पैसे लगेंगे और ना ही domain आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और उसे चला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी भी तरह का plugin नहीं मिलता है जो भी करना होगा आपको मैनुअल ही करना होगा।
इस पोस्ट में हम पहले WordPress blog kaise banaye के बारे में बात करने वाले हैं यदि आपको फ्री ब्लॉग बनाना है तो आप WordPress blog kaise banaye को छोड़ कर नीचे का की तरफ जाए वहां बताया गया है “फ्री blog kaise banaye” का तरीका आप उसे पढ़ सकते हैं।
Blogger | WordPress |
Blogger में आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं | WordPress में आपको लगभग ₹4000 सालाना खर्च करना पड़ता है |
Blogger में पैसे कमाना मुश्किल है | WordPress में पैसे कमाना आसान है |
Blogger के लिए basic coding की knowledge होनी चाहिए | WordPress के लिए basic coding की knowledge की कोई जरूरत नहीं |
Blogger को रैंक करना मुश्किल है | WordPress को रैंक करना आसान है |
मेरे हिसाब से आपको Blogger नहीं चुनना चाहिए | मेरे हिसाब से आपको WordPress चुनना चाहिए |
अगर आपको ब्लॉग बनाने के लिए सही प्लेटफार्म का चयन करने में दिक्कत जा रही है तो आप इस वीडियो को देख लीजिये आपके सभी संदेह स्पष्ट हो जायेंगे।
WordPress ब्लॉग कैसे बनाये (Blog Kaise Banaye)
दोस्तों अब ब्लॉग की भाषा और विषय चुन लेने के बाद आपको ब्लॉग का प्लेटफार्म सुनिश्चित कर लेना है यदि आप जानना चाहते हैं WordPress Blog Kaise Banaye तो उसके लिए ही यह आर्टिकल है आपको सारा तरीका मैंने step by step दिया हुआ है आप उसे फॉलो करिये और आप आसानी से ब्लॉग बना पाएंगे।
Step1. ब्लॉग के लिए Hosting खरीदें
Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको hosting और एक domain की जरूरत होगी तो दोस्तों अगर, जो मैंने यहां पर Hostinger का लिंक दिया हुआ है आप उस पर क्लिक करके होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको domain बिल्कुल फ्री मिल जाएगा और hosting खरीदने का पूरा तरीका मैंने आपको इस वीडियो में दिया हुआ है आप लोग इस वीडियो को देख लीजिए और वीडियो को देखकर hosting को खरीद लीजिए।
Step2. Hosting में WordPress सेटअप करें
Hosting खरीद लेने के बाद और domain फ्री में बुक कर लेने के बाद आपको इसमें WordPress Setup करना होगा साथ में इसमें SSL enable करना होगा करना होगा और भी काफी सेटिंग रहती हैं तो सभी सेटिंग आपको करनी होगी उसके लिए आप लोग यह वीडियो देख लीजिए इस वीडियो को देखकर आप step by step WordPress को setup कर सकते हैं और अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
Step3. ब्लॉग के लिए Plugins इनस्टॉल करें
WordPress के साथ होस्टिंग सेटअप करने के बाद अब आपको इसमें कुछ plugins इंस्टॉल करने होंगे जो आपको Blog चलाने में मदद करने वाले हैं यह plugin इंस्टॉल करने के लिए आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर आ जाना है और वहां पर plugins का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Add New का ऑप्शन आ जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है और कुछ प्लगिंस इंस्टॉल कर लेनी है जिनकी लिस्ट मैंने आपको नीचे दी हुई है यह सभी प्लगिंस आपको इंस्टॉल कर लेना और Activate करना तो बहुत ही आसान है आप लोग एक्टिवेट खुद से कर लेंगे।
- Akismet Anti-Spam
- Easy Table of Contents
- Insert Headers and Footers
- Simple Sitemap
- WP-Optimize – Clean, Compress, Cache
- Rank Math
Step4. Theme इनस्टॉल करें
प्लगिंस इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आपको Theme सेलेक्ट करनी होगी Theme के लिए आप लोगों का Appearance का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है और क्लिक कर देने के बाद आपको Add New का बटन दिखेगा जैसा आपको प्लगइन में दिख रहा था तो आपको Add New के बटन पर क्लिक करना है।
वहां से कोई भी Theme डाउनलोड कर लेनी है जो आपको पसंद आए काफी पॉपुलर Theme available है वर्डप्रेस के लिए जो बिल्कुल फ्री है इनके लिए भी मैं आपको list देता हूं आप लोग इनमें से कोई भी theme इंस्टॉल करके ऐड कर लीजिए तो आपका blog बहुत ही अच्छा दिखने लगेगा।
Step5. Rank Math इनस्टॉल करें
अब आपको यहां पर एक SEO प्लग इंस्टॉल करना होगा ताकि आप SEO friendly post लिख पाए तो SEO प्लगिंस में सबसे best रहता है Rank Math आप इसे इंस्टॉल कर लीजिए rank math इनस्टॉल कर लेने के बाद आप लोगों को इसे एक्टिवेट करना होगा एक्टिवेट करने के लिए मैंने वीडियो दिया हुआ है उस वीडियो को देख लीजिए और वीडियो को देखकर rank math को एक्टिवेट कर लीजिए।
Step6. WordPress ब्लॉग बन चूका है
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप लोग वर्डप्रेस में ब्लॉग बना सकते हैं कंपलीट सेटअप कर सकते हैं उम्मीद है आपको वर्डप्रेस में blog kaise banaye समझ में आ गया होगा अगर आपको समझ में सही से नहीं आया है तो आप वीडियो को देख सकते हैं वीडियो में आपको अच्छे तरीके से समझाया गया है और यदि आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उसका तरीका भी मैंने आपको बताया है आप लोग नीचे पड़ सकते हैं फ्री blog kaise banaye के ऊपर मैंने पूरा ट्यूटोरियल दिया हुआ है।
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये (Blog Kaise Banaye)
दोस्तों अब हम जाने वाले हैं फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं, फ्री ब्लॉग हम ब्लॉगर के जरिए बनाने वाले हैं इसमें आपको सब काम मैनुअल करना होगा थोड़ा मुश्किल रहता है ब्लॉगर में ब्लॉग बनाना लेकिन मैंने आपको अच्छे तरीके से समझाया हुआ है अगर आप लोग स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो आप भी ब्लॉगर में फ्री में ब्लॉग बना पाएंगे।
Step1. ब्लॉगर पर जाये
ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको गूगल में आ जाना है और वहां पर सर्च करना है blogger.com इतना सर्च कर लेने के बाद आपके सामने पहली वेबसाइट आ जाएगी तो आपको उस पर क्लिक कर देना है और क्लिक करने के बाद यहां पर आपको Sign In का बटन दिखेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।
Step2. Email Id से Sign Up करें
इसके बाद आपसे ईमेल अकाउंट सिलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा तो आपको अपनी ईमेल आईडी सेलेक्ट कर लेनी है जिससे भी आपको अपना ब्लॉग बनाना हो और सिलेक्ट कर लेने के बाद आप ब्लॉगर पर साइन इन हो चुके हैं यहां पर आपको अपना ब्लॉग बनाना होगा।
Step3. ब्लॉग का टाइटल डाले
यहां पर आपको कुछ नोटिफिकेशन देखेंगे जिनके ऊपर क्रॉस का ऑप्शन होगा तो आपको उस क्रॉस पर क्लिक करके इन नोटिफिकेशन को हटा देना है और उसके नीचे आपसे आपके ब्लॉग का नाम पूछा जाएगा मतलब टाइटल तो आपको अपने ब्लॉग का जो भी टाइटल रखना हो यहां पर डाल दीजिए ऑन नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step4. ब्लॉग का URL बनाये
इसके बाद अब आपसे अपने ब्लॉग का url बनाने को बोला जाएगा तो आपको अपने ब्लॉग का url बना लेना है यह याद रखना होगा कि आपका url अलग होना चाहिए मतलब आप जो url लेने वाले हैं वही url पहले किसी ने ना लिया हो तो आप थोड़ा अटपटा किसम का url बनाइयेगा।
आप यह याद रखें कि आप जो भी URL बनाएं उसके बीच में स्पेस ना दें और ना ही कैपिटल लेटर का इस्तेमाल करें और इतना कर लेने के बाद अगर आपके url के नीचे the blog address is available लिखकर आ जाए तो आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है और यदि यह लिखकर नहीं आता है तो आपको अपने url में थोड़ा बदलाव करना होगा।
Step5. ब्लॉग का नाम डाले
अब आपसे आपके ब्लॉग का Display Name पूछा जाएगा तो आपको जो आपने टाइटल लिखा था वह डिस्प्ले नेम की जगह पर लिख सकते हैं और ए लिख देने के बाद finish के बटन पर क्लिक कर दीजिए इतना करते ही आपका ब्लॉग बन चुका है अब आप यहां पर आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं।
एक अच्छा ब्लॉग कैसे बनाएं? (Blog Kaise Banaye)
एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए या अपने ब्लॉग को अच्छा बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करना होगा जैसे कि उसकी theme edit करनी होगी हो सकता है आपको theme बदलनी भी पढ़े इसके साथ-साथ आपको और भी कई चीजें करनी होंगे उनके बारे में मैंने आपको बताया हुआ है आप लोग उन्हें भी पढ़ सकते हैं।
1. अपने ब्लॉग की theme बदलकर कोई प्रोफेशनल theme लगाए चाहे आपका वर्डप्रेस में ब्लॉग हो या ब्लॉगर पर।
2. आपको अपने ब्लॉग में सभी पेजेस तैयार रखनी है जैसे कि Contact us, Privacy policy, Terms & Conditions, About us और Disclaimer.
3. यदि आपने फ्री में blog बनाया हुआ है तो आपको एक domain name खरीद लेना है domain name खरीदना बहुत ही आसान होता है और उसे अपने blog के साथ जोड़ लेना है।
4. आपको अपने ब्लॉग के साइड बार पर सोशल मीडिया लिंक डाल देने है जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर और रेडिट।
5. आपको अपने ब्लॉगर पर SSL एक्टिवेट कर लेना है इससे आपके ब्लॉग पर जब कोई विजिट करेगा तो उसे गूगल की तरफ से वार्निंग नहीं आएगी।
6. ब्लॉग के footer credit पर आपको अपने ब्लॉग का नाम लिख देना है नहीं तो अपना नाम लिख देना है इससे blog काफी ज्यादा प्रोफेशनल लगने लगता है।
7. ब्लॉग में theme पर आपको अपने ब्लॉग के सभी पेज जैसे कि contact us, about us सभी पेज जो मैंने बताए थे वह लगा देने हैं।
8. Blog में आपको हर आर्टिकल किसी ना किसी कैटेगरी पर लिखना है ताकि वह अनकैटिगराइज्ड ना हो और उसमें breadcrumbs का error ना आए।
यह भी पढ़ें-
Credit card kya hota hai
Play store ki id kaise banaye
OYO meaning in hindi
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें
ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको कुछ आसान तरीके फॉलो करने होंगे मैंने सभी स्टेप बाय स्टेप आपको दिए हुए हैं आपको इन सब को अच्छे तरीके से फॉलो करना है तो आप बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिख पाएंगे तो आइए कुछ टिप्स पढ़ लेते हैं जिनकी मादत ब्लॉग पोस्ट बहुत ही अच्छी तरीके से आप लिख सकते हैं।
1. ब्लॉग बस लिखने के लिए सबसे पहले तो आपको अच्छा सा टॉपिक ढूंढ लेना है जिसके ऊपर आप पोस्ट लिख सकें।
2. टॉपिक सोच लेने के बाद आपको उसके Heading, Subheading और Conclusion को एक पेपर पर लिख लेना है ताकि आप उसे अच्छे क्रम के साथ समझा सके।
3. अब आप लोगों को सारी जानकारी इकट्ठा करनी है जिस भी टॉपिक के ऊपर आप ब्लॉग पोस्ट लिखने वाली हैं और इसे इतने अच्छे तरीके से लिखें कि पढ़ने वाले को समझने में कठिनाई ना हो।
4. अब आपको अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर आ जाना है और क्रिएट न्यू पोस्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
5. यहां पर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल डालना है जिस भी टॉपिक पर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले हैं और इसकी नीचे पोस्ट लिखना शुरू कर दीजिए।
6. अब आपको अपनी पोस्ट को Heading, Subheading और Conclusion पर बांटना है ताकि वह किसको भी समझने में आसानी हो।
7. पोस्ट लिख लेने के बाद आपको इसमें कुछ जरूरी images लगानी है ताकि आपका पोस्ट अच्छा लगे और आपको Adsense का अप्रूवल भी जल्दी मिल जाए।
8. इमेजेस के साथ-साथ अगर ब्लॉग में जरूरत हो तो वीडियो भी लगा दीजिए वीडियो embid करनी पड़ती है ताकि अगर किसी को पोस्ट पढ़ने में दिक्कत जाए तो वह वीडियो देख सके।
9. इतना सब कर देने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग का मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना होगा आपको यह याद रखना है कि मेटा डिस्क्रिप्शन 156 characters के अंदर होना चाहिए।
10. यह सब कर देने के बाद आपका ब्लॉग पोस्ट तैयार हो चुका है आप ऐसे चाहे तो प्लगइन से चेक भी कर सकते हैं नहीं तो आप इसे सीधा पब्लिश कर दीजिए।
तो आप इन तरीकों को फॉलो कर कर बहुत ही अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं जो सभी के लिए समझने में भी बहुत आसान होगा।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (Blog Kaise Banaye)
ब्लॉग अच्छे तरीके से बनाकर सेटअप कर लेने के बाद अब बारी आती है उससे पैसे कमाने की तो मैंने जैसे कि आपको पहले ही बताया था ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको उस पर Adsense का अप्रूवल लेना होगा ऐडसेंस अप्रूवल लेना ज्यादा मुश्किल नहीं रहता है लेकिन इसके लिए आपको पहले अपने ब्लॉग को तैयार करना होगा एक बार जब आपका ब्लॉग तैयार हो जाता है फिर आप उस पर आसानी से ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं।
Adsense Approval आपको कैसे मिलेगा यह मैंने इसी पोस्ट में आगे बताया हुआ है तो आप उसे पढ़ लीजिएगा।
ऐडसेंस अप्रूवल ले लेने के बाद आपको ऐडसेंस से एड्स अपने ब्लॉग पर लगाने होंगे जब उन्हें इस पर क्लिक आएगा मतलब जो कोई भी आपका ब्लॉग विजिट कर रहा है अगर वह उस ऐड पर क्लिक कर देता है तो आपको उसका पैसा मिलेगा यह पैसे निश्चित नहीं रहते हैं कि आपको कितने पैसे मिलेंगे लेकिन इसका अंदाज आप कीवर्ड रिसर्च करके लगा सकते हैं।
एक क्लिक पर आपको कितने पैसे मिलेंगे इसके बारे में जानने के लिए आपको अपना keyword जिस भी keyword पर आप पोस्ट लिख रहे हैं उसे किसी भी कीवर्ड रिसर्च टूल पर जैसे कि Semrush या Google Keyword Planner पर जाकर डाल देना है वहां पर आपको उस keyword का volume और उस पर कितने पैसे मिलेंगे हर क्लिक पर इसके बारे में पता चल जाएगा।
फिर आपको उस keyword पर आर्टिकल लिख लेना है और लिख लेने के बाद उसपर ऐडसेंस के ads लगाने है फिर आपकी कमाई शुरू हो जाएगी, तो चलिए अब जान लेते हैं Adsense का Approval आपके ब्लॉग में कैसे मिलेगा।
ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें
तो दोस्तों ब्लॉग बना लेने के बाद उससे पैसे कमाने के लिए अब बारी आती है ऐडसेंस अप्रूवल लेने की जो नए ब्लॉगर्स के लिए इतना आसान नहीं होता है लेकिन अगर आप मेरे बताए हुए तरीकों को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप ऐडसेंस का अप्रूवल बहुत ही आसान नहीं सिले पाएंगे और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे।
ऐडसेंस का पुरवा लेने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने ब्लॉग को ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना होगा लेकिन ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने ब्लॉग को तैयार करना होगा ताकि आपको अप्रूवल मिल जाए रिजेक्ट ना हो इसलिए मैंने आपको कुछ टिप्स बताए हुए हैं आप उन्हें अपने ब्लॉग में अप्लाई कर लीजिए और उसके बाद एसेंस अप्रूवल के लिए अपने ब्लॉग में अप्लाई करिएगा।
1. ब्लॉग में आपको सभी पेज तैयार रखने हैं जैसे की contact us, about us, privacy policy, disclaimer और terms and conditions
2. आपको ना केवल यह सभी पेजेस बनानी है इसके साथ-साथ आपको इन्हें अपने ब्लॉग के theme पर लगा लेना है ताकि आपके ब्लॉग पर नेवीगेशन बहुत ही आसान हो जाए और ऐडसेंस इसे अच्छी तरीके से समझ पाए।
3. Pages के साथ-साथ आपको साइटमैप बनाना बिल्कुल नहीं भूलना है और साइड में बनाने के बाद उससे अपनी theme पर लगा लीजिएगा।
4. आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करना बहुत जरूरी है यदि आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं करते हैं तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाएगा।
5. आप चाहे तो आपने ब्लॉग को Google Analytics के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं ताकि आप अपने ब्लॉग का traffic अच्छे तरीके से analyse कर पाए।
6. आपको अपने ब्लॉग के पोस्ट को अच्छी तरीके से category पर बांध लेना है कोई भी पोस्ट बिना कैटेगरी के आपको पब्लिश नहीं करनी है।
7. आप जितने भी कैटेगरी अपने आर्टिकल के लिए बनाते हैं उन सभी कैटेगरी को आपको अपने ब्लॉग के होम पेज पर लगाना है ताकि कोई भी उनकी मदत से आसानी से नेविगेट कर पाए।
8. आपको वही टेंप्लेट या theme चुन्नी है जो device responsive है वह खास करके मोबाइल रेस्पॉन्सिव होनी चाहिए क्योंकि यदि आपकी टीम मोबाइल में सही से काम नहीं करती है तो आपका ब्लॉग भी सही से काम नहीं करेगा जिस कारण से आपका ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो सकता है।
9. आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 20 से 40 पोस्ट करने होंगे मतलब 20 से 40 आर्टिकल लिखने होंगे और आपका हर एक आर्टिकल काम से काम 2000 शब्द का होना चाहिए।
10. आपको कहीं से भी कॉपी पेस्ट करके आर्टिकल नहीं डालना है सभी आर्टिकल आपके खुद के लिखे होने चाहिए अर्थात यूनिक होने चाहिए आप ऐसे duplichecker के जरिए चेक भी कर सकते हैं।
सफल ब्लॉगर कैसे बनें
दुनिया में हर सेकंड लगभग 4.4 मिलियन ब्लॉग पोस्ट लिखे जाते हैं इसका मतलब स्पष्ट है कि ब्लॉगिंग की दुनिया में भी बहुत से लोग है और उनमें से कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैं लेकिन इनके बीच एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको हौसला रखना होगा और अपना काम ध्यानपूर्वक करना होगा ताकि आप एक सफल ब्लॉगर बन पाएं।
यदि आप फ्री ब्लॉगर का इस्तेमाल करके ब्लॉग बनाते हैं तो आपके लिए यह काम और भी ज्यादा कठिन हो जाएगा क्योंकि फ्री ब्लॉगर के साथ रैंक करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है मैं खुद भी फ्री ब्लॉगर का इस्तेमाल नहीं करता हूं पहले मैं किया करता था लेकिन मुझे उसमें कोई भी अच्छा परिणाम नहीं मिला और जब से मैं WordPress का इस्तेमाल कर रहा हूं मुझे काफी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
यदि आप फ्री ब्लॉगर के जरिए ब्लॉग बनाकर रैंक करने की कोशिश करते हैं तो आपको बहुत ही सोच समझकर पोस्ट लिखना होगा और ऐसे टॉपिक पर पोस्ट लिखना होगा यहां पर पहले से ज्यादा पोस्ट ना हो नहीं तो आपके लिए रैंक करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा, मेरे मानना है यदि आप फ्री में ब्लॉग बनाते हैं तो आपका वक्त ही बर्बाद होगा और कोई फायदा नही मिलेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Blog Kaise Banaye)
मोबाइल में ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो hosting और domain लेना होगा यदि आप इस लिंक से hosting लेते हैं तो आपको domain बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा।
यह दोनों ले लेने के बाद आपको होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल करना है और इंस्टॉल कर लेने के बाद इसमें कुछ जरूरी प्लगिंस लगाने हैं जो मैंने आपको इसी पोस्ट में बताए हुए हैं।
सभी प्लगिंस को इंस्टॉल करके एक्टिवेट कर लेने के बाद आपका ब्लॉग तैयार हो चुका है आप चाहे तो इसमें theme बदल सकते हैं नहीं तो आप सीधे इसमें पोस्ट कर सकते हैं।
फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आपको blogger.com पर चला जाना है वहां जाने के बाद साइन इन कर लेना है साइलेंट करते ही आपसे आपके ब्लॉग का टाइटल पूछा जाएगा तो आपको वहां पर अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेवेंट टाइटल डाल देना है।
टाइटल डाल देने के बाद आपसे आपके ब्लॉग का url पूछा जाएगा आपको वहां पर URL बना कर डाल देना है, यह बनाते वक्त आपको याद रखना है कि आपके url में कोई भी कैपिटल लेटर नहीं होना चाहिए साथ में आपका url यूनिक होना चाहिए अगर वही url पहले से किसी और के पास है तो आप उसे नहीं ले सकते।
अब आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना होगा आप यहां पर चाहे तो खुद का भी नाम डाल सकते हैं और इतना कर देने के बाद फिनिश के बटन पर क्लिक कर दीजिए यह सब करते ही आपका फ्री में ब्लॉग तैयार हो चुका है।
ब्लॉग से के पैसे कमाने के काफी तरीके हैं जिनमें से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है ऐडसेंस है ज्यादातर लोग लगभग सभी ब्लॉग ऐडसेंस का उपयोग करते हैं पैसे कमाने के लिए क्योंकि इसमें आपको कुछ भेजना नहीं पड़ता आप ऐसे ही पैसे कमा सकते हैं ना ही आपको किसी उत्पाद की जरूरत है और ना ही किसी और के उत्पाद को बेचने की।
ब्लॉग से पैसे कमाने के कई और भी तरीके हैं जिनके नाम मैंने आपको दिए हुए हैं
AdSense
Media.net
Affiliate Marketing
Ebook Selling
Course Selling
एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग में कुछ चीजें लगानी होंगी जिनकी लिस्ताइने आपके नीचे दी हुई है।
All Pages
Sitemap
Footer Credit
Social Media Accounts
Professional Theme
ब्लॉग किसी नौकरी की तरह नहीं होता है इसमें आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं और अपनी कमाई को अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं बस आपको मेहनत करनी होगी यदि आप ब्लॉग में सही तरीके से काम करते हैं तो आप महीने का $1000 से $2000 बड़े ही आराम से कमा सकते हैं।
ब्लॉग की कुछ खास विशेषताएं यह है की यदि आप 1 बार ब्लॉग लिख देते हैं तो उसे लाखों लोग एकसाथ पढ़ सकते है आपको हर किसी को वह बात बताने के जरूरत नहीं रहती इसका मतलब यह है।
की ब्लॉग के जरिये आप अपने विचारों को और ज्ञान को आसानी से दूसरो तक पहुंचा सकते हैं और उस वख्त भी लोग आपको विचारों को जान सकते हैं जब आप सो रहे हों और आप यह करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
मोबाइल पर ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले तो आपको मोबाइल पर ब्लॉग बनाना होगा यदि आप मोबाइल में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे अच्छा रहेगा कि आप hosting और domain खरीदने के बाद ही ब्लॉग बनाएं क्योंकि इसमें आपको html में एडिटिंग नहीं करनी पड़ती है।
यदि आप होस्टिंग और domain खरीदना चाहते हैं तो आप इस लिंक से होस्टिंग खरीदें आपको डोमेन बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा और साथ ही साथ आपको होस्टिंग में 50% का डिस्काउंट मिल जाएगा।
Conclusion
ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान काम है आप लोग ब्लॉग को कई प्लेटफार्म पर बना सकते हैं लेकिन कुछ खास प्लेटफार्म में जिनमें से एक है ब्लॉगर और दूसरा वर्डप्रेस इनके बारे में मैंने अच्छे तरीके से आपको इस पोस्ट में बताया हुआ है यदि आप वर्डप्रेस के साथ ब्लॉग बनाते हैं तो आपको काफी ज्यादा सुविधा मिलने वाली है लेकिन इसके लिए आपको होस्टिंग खरीदनी होगी और यदि आप यहां से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको domain की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी वह आपको फ्री में मिल जाएगा।
फिर आप होस्टिंग के साथ अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से चला सकते हैं इसमें आपको काफी सारे प्लगइन मिल जाएंगे जिनकी मदद से आपको ब्लॉग चलाने में कोई दिक्कत भी नहीं आएगी।
दोस्तों कुछ इस तरह से आप ब्लॉग बना सकते हैं आशा है आपको आपके सवाल ब्लॉग कैसे बनाएं का जवाब मिल गया होगा अगर हमारा पोस्ट आपको पसंद आता है और आपकी समस्या ब्लॉग कैसे बनाए हल हो जाती है तो आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
3 thoughts on “फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023? – सिर्फ 5 स्टेप में”