blogging se paise kaise kamaye 2023
मैंने पहले Blog में Online Business के कुछ Ideas बताए थे। जिसमे एक Blogging भी था। अगर आप अपना Blog शुरू करने का सोच रहे हो और उससे पैसे कमाना चाहते हो तो यह ब्लॉग आपके काफी काम आएगा।
वैसे Blogging से पैसे कमाने के काफी तरीके है पर मै आपको Top 5 ideas बताऊंगा। आप इन ideas से अच्छी खासी earning कर सकते हो।
1. Affiliate Marketing
आप बड़ी कंपनियों के Affiliate program से जुड़कर पैसे कमा सकते हो। इस तरह से आप उनके लिए affiliate marketing करोगे। इसमें आप अपनी website पर इन कंपनी के site का एक विशेष लिंक देते हैं.
सबसे पहले आप किसी E- commerce कंपनी की website पर जाकर उनके Affiliate program का हिस्सा बन सकते हो। Flipkart, amazon, snapdeal इत्यादी Affiliate program चलाती है।
जिसके बाद आपकी website या ब्लॉग पर company के link दिखने शुरू हो जायँगे। यदि कोई आपकी website या ब्लॉग से इन link को click करके कुछ ख़रीदता है तो कंपनी आपको उसका कुछ प्रतिशत Commission देगी।
याद रहे आपको पैसे जभी मिलेंगे जब कोई कंपनी का Product खरीदता है। अगर किसी ने Affiliate link को सिर्फ click किया है तो आपको कुछ नहीं मिलेगा।
blogging se paise kaise kamaye 2023 |
2. Google ads
आप google ads से भी online पैसे कमा सकते हो। ज्यादातर bloggers इसी से earning करते है। यह एक Contextual ad networks है।
सबसे पहले आपको Google Adsense में अपना account बनाना होगा।
उसके बाद आपको अपना ब्लॉग Google Adsense से monetise करना होगा। Google आपके account को 3 से 4 दिन में approve करेगा। Google से approval लेना काफी कठिन होता है। आपको Google से approval लेने से पहले दी गयी बातों का ध्यान रखें।
आपके content की quality अच्छी होनी चाहिये।
आपके ब्लॉग मे Copyright violation नहीं होना चाहिए।
आपका blogging domain कम से कम 4 से 6 महीने पुराना होना चाहिये।
कोई adult content नहीं होना चाहिए..इत्यादि।
Approval होने के बाद Google अपने ads को आपके ब्लॉग में दिखायेगा। इसके बाद जो भी आपके ब्लॉग में इन ads को click करेगा उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
आपको google पैसे transfer तब करेगा जब आपके account मे कम से कम 100 USD होंगे। Google ads से पैसे कमाना थोडा कठिन है। Google invalid clicks पर पैसा नहीं देता। अगर आप खुद अपने ब्लॉग पर दिए हुए google ads को क्लिक करते है तो भी आपको पैसे नहीं मिलते और google आपको बगैर बताए जीवन भर के लिए block भी कर सकता है।
3. Viglink
Blogging से आप पैसे viglink के द्वारा कमा सकते हो। यह सबसे आसान तरीका है। यह In-text advertising network है। यह आपके outgoing link को Affiliate link में बदलता है।अगर आपके ब्लॉग में पहले से Affiliate links है फिर भी Viglink इन links को नहीं बदलेगा।
सबसे पहले आपको Viglink में अपना account बनाना है। यह आप Viglink की website में जाकर बना सकते हो।यह बिलकुल free है।
उसके बाद आपको viglink से code मिलेगा। आपको वो code कॉपी करना हैं और अपने Blog के pages में paste करना है।
आपके ब्लॉग में Viglink installed हुआ है या नहीं यह Viglink की website पर चेक कर सकते हो।
अपने देखा viglink को installed करना बहुत ही आसान है। अगर कोई Viglink के ads से कुछ ख़रीदता है तो viglink आपको 75% देगा और खुद 25% लेगा। Viglink की सबसे खास बात यह है कि यह SEO friendly है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि पैसे 60 दिन के बाद Papal के जरिये मिलता है।
4. Direct Advertisement
यह पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है। अगर आपके ब्लॉग पर traffic ज्यादा है तो आप बहुत कंपनियां के advertisement के लिए अपने ब्लॉग पर जगह दे सकते हो। और कंपनियां भी आपसे advertisement के लिए contact करेंगी। इस तरह से आप अपने website या ब्लॉग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हो। कंपनियां आपके ब्लॉग के content के हिसाब से advertisement देगी। किन्तु इसके लिए आपकी site का review , ranking इत्यादि काफी अच्छा होना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग का traffic ज्यादा हो.
5. Sell E- book
आप अपनी knowedge को ब्लॉग पर लिखते हो और शेयर करते हो। अगर आपके ब्लॉग पर traffic ज्यादा हो तो आप अपनी knowledge और अनुभव को E book में लिखकर लोगो को online बेच सकते हो। इससे आप काफी पैसे कमा सकते हो। काफी professional bloggar E book बेचकर पैसा कमाते है। अगर आप महीने मे दो या तीन E book बेचते हो तो सोचिये आप कितना पैसा कमा सकते हो। इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। और आप अपने E Book का price खुद select कर सकते हो।
blogging se paise kaise kamaye 2023