फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है– Films का craze हम सब को होता है और हम सब के लिए किसी न किसी अभिनेता, अभिनेत्री और डायरेक्टर की फिल्म बहुत ही खास होती है जिसे हम मिस नहीं करना चाहते और हम में से बहुत सारे लोग तो फिल्मी दुनिया के लोगो को अपना आइडल भी मानते हैं उन्हें फॉलो करना उनकी तरह बनने का सपना देखने वालों की कोई कमी नही है और इसका सबसे बड़ा कारण है फिल्मी दुनिया का glamour जो सबको अपनी तरफ आकर्षित करता है और इसी ग्लैमरस दुनिया की एक reputated और impressive पर्सनेलिटी है film director जिसका फिल्म बनाने में एक बहुत बड़ा role होता है
तो ऐंसे में अगर आप भी यही सोच रहे है की फिल्म डायरेक्टर कैसे बने और इससे जुड़ी जानकारी की तलाश कर रहे हैं तो आपको तलाश आज पूरी हो चुकी है क्योंकि आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा फिल्म डायरेक्ट कैसे बने और इससे जुड़ी पूरी जानकारी जिसे जानने के बाद आप समझ जायेंगे की वाकई में अगर आप film director banne का हुनर रखते हैं तो आपको क्या process follow करना होगा तो चलिए जानते हैं बन सकते है।
Film Making में डायरेक्टर की भूमिका क्या है
फिल्म डायरेक्टर एक तरीके से कैप्टन होता है उसकी जमेदारी होती हैं की वो पूरी फिल्म को बनाए जो script उन्हें मिली है उसे images से text से audio से फिल्म्स से सजाते हुए वो पूर्ण प्रोजेक्ट को त्यार कर प्रोडक्ट बनाए बहुत ही जटिल जिम्मेदारियां होती हैं फिल्म डायरेक्टर की
फिल्म डायरेक्टर को ही क्रिएटर टीम को संभालना पड़ता है, प्रोडक्शन टीम को संभालना पड़ता है और टेक्निकल टीम को भी संभालना पड़ता है और साथ में यह भी देखना पड़ता है कि उसकी जो प्रोडक्ट है फिल्म है वह बहुत अच्छी बने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आए
हर फिल्म डायरेक्टर का अपना एक अलग ही आर्टिस्टिक vision होता है अलग craft होता है अपना अलग फिल्म बनाने का तरीका होता है इसलिए हर तरह के फिल्म डायरेक्टर की जब आप फिल्म देखते है, वेब सीरीज देखते हैं या सीरियल देखते हैं तो उस डायरेक्टर की जो छाप है वह उसके प्रोडक्शन में नजर जरूर आती है
यह बहुत जरूरी भी होता है एक फिल्म डायरेक्टर के लिए कि जो कांसेप्ट है दिमाग में जो उसने सोचा है समझा है लेकिन अभी पब्लिक तक नहीं पहुंचा है उसको प्रैक्टिकल तरीके से सारे team और crew को लेकर इस तरह से बनाएं कि जैसा सोचा गया था और लिखा गया था वैसा ही पब्लिक तक पहुंचे ताकि पब्लिक relate कर पाए वो फिल्म पूरी मुकम्मल बन पाए
किसी भी फिल्म डायरेक्टर के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि वह एक प्रोड्यूसर के vision को समझे और किसी प्रोड्यूसर के लिए भी यह बहुत ही जरूरी होता है कि वह एक डायरेक्टर के vision को समझे क्योंकि जब तक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों एक ही vison और mission से नहीं चलेंगे तब तक वह फिल्म बहुत अच्छी नहीं बन सकती तो फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह फिल्म मेकिंग के बारे में अच्छी तरीके से जानता हो।
फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है | फिल्म डायरेक्टर कैसे बने
तो अब आपका मुख्य सवाल फिल्म डायरेक्टर कैसे बने या फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं का मैं जवाब देने वाला हु तो आइए जानते हैं फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जरूरी प्रोसेस के बारे में।
अपने कौशल को बढ़ाए- अगर आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो आपने बहुत सी फिल्में देखी होगी लेकिन अब आपको अपनी फिल्म देखने का नजरिया बदलने की जरूरत है ताकि आपका कौशल बेहतर हो सके इसके लिए फिल्म देखते वक्त फिल्म में हुई गलतियों को ढूंढना शुरू कीजिए और बिना ऑडियो के फिल्म देखिए ताकि आपको बिना ऑडियो के फिल्म को प्रजेंट करने का तरीका समझ में आए
इसी तरह कभी केवल ऑडियो सुनकर फिल्म को समझने की कोशिश करिए कि उसमें क्या दृश्य हो रहा होगा तो यह छोटे-छोटे काम आपके कौशल को बढ़ाएंगे, बात करें अपनी रचनात्मकता को अन्वेषण करने की तो हो सकता है आपको लगता हो कि आप एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं लेकिन अब वक्त आ गया है कि आप खुद को आजमा कर देखें इसके लिए बहुत ही आसान तरीका मोजूद है
छोटी फिल्म बनाने का तरीका- जी हां इसमें आपको अपने दोस्तों की मदद से किसी दिलचस्प विषय पर छोटी फिल्म बनानी होगी और इस तरह से आप एक छोटे लेवल पर वह सभी चीजें सीख जाएंगे जो एक फिल्म डायरेक्टर के द्वारा फिल्म बनाते वक्त किए जाते हैं और पता है खास बात क्या है शॉर्ट फिल्म बनाने में आपको ज्यादा खर्चा करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर आप अपनी शॉर्ट फिल्म को YouTube पर अपलोड कर देते हैं तो आप इसके जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।
आप चाहे तो अपने मोबाइल से ही फिल्म शूट कर सकते हैं और उसे YouTube या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हैं ऐसा करने से आपको नए नए Idea आने शुरू होंगे और लोगों के द्वारा प्रशंसा भी मिलेगी जो फीडबैक की तरह काम करेगी अगर आपको अच्छा फीडबैक आता है तो आप का हौसला बढ़ेगा और अगर अच्छा फीडबैक नहीं आता है तो आपको अपनी फिल्म में की गई गलतियों का पता चलेगा जिन्हें आप सुधार सकते हैं।
फिल्म डायरेक्टर कैसे बने Qualification
10 + 2 की पढ़ाई पूरी कीजिए फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए ये कोई अनिवार्य शर्त बिलकुल नही है क्योंकि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपके पास अनुभव होना जरूरी है डिग्री नहीं जितना ज्यादा अनुभव होगा उतनी ही अच्छी आपकी फिल्म बनेगी और उतनी ही जल्दी आपको अच्छा अवसर भी मिलेगा लेकिन कोई भी करियर शुरू करने से पहले आपका स्कूल कंप्लीट करना तो जरूरी होता ही है
इसीलिए 10 + 2 class अच्छे मार्क्स से पास कीजिए क्योंकि पढ़ाई हर परिस्थिति में बहुत जरूरी होती है और यही पढ़ाई आपके तब भी काम आ सकती है जब आप किसी फिल्म के स्कूल से फिल्म डायरेक्शन में कोई कोर्स करना चाहे क्योंकि किसी भी फिल्म स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 10 + 2 पास होना जरूरी होता हैं
आगे बात करते हैं ग्रेजुएशन के बारे में तो फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको फिल्म से जुड़े विषयों में ग्रेजुएशन करना चाहिए जैसे की राइटिंग, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी और फिल्मी हिस्ट्री ग्रेजुएशन के लिए आप इन कॉलेज मैं अप्लाई कर सकते हैं।
- Whistling Woods International Mumbai
- MIT School Of Film And Television Pune
- Asian Academy Of Film And Television Noida
- MGR Government Film And Television Institute Chennai
वैसे आप चाहे तो फिल्म डायरेक्टर से जुड़े कौशल्य की कुछ बारीकियां समझने के लिए मास्टर्स डिग्री भी ले सकते हैं जिसके लिए आप इनके कॉलेजों में अप्लाई कर सकते हैं
- Sambalpur University Sambalpur
- MIT School Of Film And Television Pune
- MGR Government Film And Television Institute Chennai
- Faculty Of Liberal Arts Science And Commerce Pune
फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के अलावा अगर आप 10 + 2 या फिर नॉर्मल ग्रेजुएशन जैसे कि B.A, B.A.C, B.COM के बाद फिल्म मेकिंग से जुड़ा सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो फिल्म मेकिंग से जुड़े कोर्सेज करवाने वाले कॉलेज के नाम कुछ इस तरह है।
- Film and Television Institute Of India (FTII) Pune
- Delhi Film Institute Delhi
- Zee Institute off media arts (ZIMA) Mumbai
- Satyajeet ray film and Television Institute Kolkata
- AJK. Mass Communication Research Centre New Delhi
- National Institute of film & fine arts Kolkata
इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम से भी गुजरना पड़ सकता है तो इन इंस्टिट्यूट से आपको एक्सपीरियंस्ड फिल्म डायरेक्टर्स से डायरेक्शन के गुण सीखने को मिलेंगे साथ ही फिल्मी दुनिया के लोगों के साथ आपका एक अच्छा खासा नेटवर्क भी बन जाएगा जो आगे चलकर बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
इसके साथ-साथ आपके पास फिल्म स्कूल का सर्टिफिकेट भी होगा तो आज कल फिल्म मेकिंग कोर्सेज ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं इसीलिए अगर आपके पास रेगुलर कोर्स करने का टाइम नहीं है तो आप इस विकल्प को भी चुन सकते हैं। अब बात करते हैं film production crew का हिस्सा बनने के बारे में
फिल्म प्रोडक्शन crew का हिस्सा कैसे बने
फिल्म स्कूल से निकलने के बाद आती है बारी कैरियर के मैदान में उतरने की लेकिन अगर आप सोचते हैं कि आप तुरंत एक सफल film director बन जाएंगे तो यह संभव नहीं है इससे पहले आपको फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी टीम का हिस्सा बनना होगा बहुत से सक्सेसफुल डायरेक्टर्स, रनर्स और कैमरा ऑपरेटर यही छोटे-छोटे काम करके आप आगे बढ़ सकते हैं।
और इस क्रिएटिव फील्ड में कदम रखते वक्त आपको यह याद रखना होगा कि यहां पर कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता इसीलिए परिस्थिति के अनुसार जो भी काम आपको मिले उसे बखूबी निभाइये और अपने अच्छे काम से अपने लिए आगे का रास्ता खोलते जाइए जहां आप असिस्टेंट डायरेक्टर बन सके उसके बाद फिल्म डायरेक्टर बन सके।
Film Director Kaise Bane नेटवर्क
अब नेटवर्क की बात की जाए तो फिल्म एक टीम वर्क होती है जिसके लिए फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपके पास एक टीम का होना बहुत जरूरी है और टीम बनाने के लिए आपको अपना नेटवर्क बनाना होगा इसके लिए आप प्रीमियर और पार्टी जैसे फंक्शन में भी शामिल हो सकते हैं और खुद को इंट्रोड्यूस कीजिए ताकि लोग आपको जानने लगे और आपके साथ काम करने के लिए तयार हो जाए।
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए अनुभव
अनुभव की बात करें तो आप सीधे फिल्म डायरेक्टर नहीं बन सकते इसके लिए आपको म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करना, टीवी शो और कमर्शियल डायरेक्ट करने जैसे कामों में हाथ डालना होगा ताकि अपना अनुभव बढ़ा सके क्योंकि जितना ज्यादा अनुभव होगा उतना ही अच्छा फिल्म डायरेक्शन में करियर बना सकते हैं और अच्छे फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं।
इसके अलावा आप शॉर्ट फिल्म यानी कि छोटे फिल्म बनाकर उन्हें फिल्म फेस्टिवल में एंटर करवा सकते हैं ताकि बहुत सारे लोगों आपके टैलेंट को एक साथ देख सके और आपके लिए बहुत से ऑप्शंस बन सके
बात करें पोर्टफोलियो बनाने की तो एक फिल्म डायरेक्टर के हिसाब से आपका पोर्टफोलियो जितना इंप्रेसिव होगा उतने ही चांसेस होंगे आपको अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलने के इसलिए अपना पोर्टफोलियो एकदम साफ सुथरा और इंप्रेसिव बनाइए जिसमें अपनी एजुकेशन, क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस शामिल कीजिए इसके बाद आपको फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी जरूर मिल जाएगी भले ही आपकी dream job जैसी ना हो लेकिन इस जॉब से आप फिल्म डायरेक्शन फील्ड में कदम रख सकेंगे।
और अगर आप अपना काम sincerely और पूरे डेडीकेशन के साथ करते जाएंगे तो क्या पता आपका नाम भी सत्यजीत राय, यश चोपड़ा और राजकुमार हीरानी जैसे मशहूर फिल्म डायरेक्टर्स में लिया जाने लगे इसलिए बिना रुके आगे बढ़ते रहिए।
फिल्म डायरेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है
सैलरी की बात की जाए तो इस फील्ड में सैलरी पूरी तरीके से नेगोशिएबल होती है और यह फिल्म इंडस्ट्री के टाइप और फिल्म बजट पर भी निर्भर करता है इसके अलावा आपका कौशल और अनुभव भी इसमें सहयोग करता है शुरुआत भले ही कुछ लाख से हो लेकिन एक सफल फिल्म डायरेक्टर बनने के बाद लाखों से करोड़ों रुपए का आंकड़ा बड़ी आसानी से पार होने लगता है
इस फील्ड में फिल्म डायरेक्टर बनने तक का सफर तय करते वक्त हो सकता है आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़े इंतजार भी करना पड़े और कई बार रिजेक्शन भी सहना पड़े ऐसे में अगर आप हौसला रखेंगे और अपने टैलेंट पर यकीन बनाए रखेंगे तो आपके लिए यह सफर काफी आसान हो जाएगा।
तो दोस्तों फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है या film director kaise bane in hindi इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल चुकी है और अगर आपको लगता है फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जिस क्रिएटिविटी, एजुकेशन, इमेजिनेशन, पैशन, डेडीकेशन की जरूरत है वह आप में है तो आप फिल्म डायरेक्टर बनने के सपने को पूरा करने की तरफ अपना एक कदम आगे बड़ा सकते हैं।
You may also read:-
play store se app download nhi ho rha
हमें और हमारी टीम को पूरी उम्मीद है कि आप फिल्म डायरेक्टर जरूर बन सकते हैं आशा है आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी और सहायक भी लगी होगी फिल्म डायरेक्टर बनने से जुड़ी सारी जानकारी आपको समझ में आई होगी ऐसे ही इनोवेटिव और अच्छी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।