Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 – groww app se paise kaise kamaye

groww app se paise kaise kamaye
groww app se paise kaise kamaye

नमस्ते दोस्तों आज हम जाने वाले हैं की Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 – groww app se paise kaise kamaye: अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं बिना कोई काम किए तो निवेश जी आपके लिए बहुत ही अच्छा जरिया बन सकता है और आज के वक्त में निवेश के मामले में सबसे बेहतर निवेश शेयर मार्केट है जिसे हम स्टॉक मार्केट के नाम से भी जानते हैं।

शेयर मार्केट में आप लोग groww app की मदद से घर बैठे निवेश कर सकते हैं इसमें आप लोगों को किसी भी तरह का AMC (Annual Maintenance Charge) नहीं लगता है और इस App को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है, आपको groww app में कस्टमर सपोर्ट भी बहुत ही अच्छा मिल जाता है ताकि आपको निवेश करते बख्त किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े

तो चलिए समझते हैं groww app से पैसे कैसे कमाए।

groww app se paise kaise kamaye

Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Groww app se paise कमाने के लिए आपके पास काफी सारे तरीके हैं, मैं आपको सभी तरीकों को विस्तार से बताने वाला हूं आप लोग इन सब तरीकों को पढ़कर इन्हें इस्तेमाल करते हैं, तो आप लोगों को अच्छी खासी कमाई हो सकती है आप लोग groww app से पैसे कमा सकते हैं बहुत ही आसानी के साथ तो आइए समझते हैं पहले तरीके से जो की है स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके।

Stocks | groww app se paise kaise kamaye

Groww app se paise kamane के लिए स्टॉक मार्केट एक बहुत ही अच्छा जरिया हो सकता है क्योंकि स्टॉक मार्केट में आप groww app के द्वारा आसानी से निवेश कर सकते हैं, groww app में आपका फ्री में डिमैट अकाउंट खुल जाता है और डिमैट अकाउंट खोलने के बाद आप इसमें निवेश कर सकते हैं निवेश करना बहुत ही आसान होता है आप इसे केवल ₹100 से भी शुरू कर सकते हैं और अगर आप इसमें शुरुआत में पैसे निवेश करना नहीं चाहते तो आप लोगों को ₹100 groww app में अकाउंट बनाते ही मिलेंगे लेकिन यह पैसे तभी मिलते हैं जब आप किसी के रेफरल लिंक के द्वारा अकाउंट बनाते हैं।

मैंने अपना रेफरल लिंक आपको दिया हुआ है डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अकाउंट बना लीजिए अकाउंट बनाना नहीं आता है तो उसके लिए मैंने वीडियो दिया हुआ है वीडियो को देख लीजिए आपको आसानी से समझ में आ जाएगा उसमें मैंने आपको ₹100 लेकर भी दिखाया हुआ है।

groww app se paise kaise kamaye
groww app se paise kaise kamaye

Stock market में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है groww app के द्वारा आप groww app से किसी भी कंपनी के Stock को खरीद व बेंच सकते हैं वह भी घर बैठे इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से ही किसी भी कंपनी के Stock को खरीद व बेंच सकते हैं।

आइए जानते हैं Groww App में स्टॉक कैसे खरीदें और बेचे।

groww app se paise kaise kamaye

Stock Buy / Sell | groww app se paise kaise kamaye | ग्रो ऐप में इन्वेस्ट कैसे करे

Groww app se paise kamane ke liye सबसे पहले तो आप लोगों को groww ap में अकाउंट बनाना होगा groww app अकाउंट बनाने का वीडियो मैंने दिया हुआ है आप लोग उस वीडियो को देखकर groww में अकाउंट बना सकते हैं और अकाउंट बनाते ही आप लोगों को ₹100 तुरंत मिल जाएंगे अब अगर आपने अकाउंट बना लिया है तो हम जानने वाले हैं Groww app से पैसे कैसे कमाए।

You must also read:
OYO meaning in hindi
Meesho se order kaise kare
Define imunization

Groww app se paise kamane ke liye आपको सबसे पहले तो किसी एक अच्छी सी कंपनी को चुन लेना है जिसका आप शेयर खरीदना चाहते हैं अगर आपको ज्यादा स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी नहीं है तो आप nifty50 का कोई शेयर खरीद सकते nifty50 में जो स्टॉक रहते हैं वह काफी ज्यादा सुरक्षित रहते हैं आप लोगों को इसमें नुकसान होने की संभावना कम रहती है।

Groww में nifty50 का शेयर खरीदने के लिए आप लोगों को ऊपर तीन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहला है nifty50 दूसरा है niftybank और तीसरा sensex आप लोग इसमें nifty50 जो लिखा हुआ है उस पर क्लिक कर सकते niftybank भी वही होता है nifty50 का ही एक हिस्सा है आप niftybank के भी शेयर खरीद सकते हैं, मैं आपको नीचे इनके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं की nifty50 क्या होता है।

स्टॉक खरीदने से पहले जरूर पढ़े | groww app se paise kaise kamaye

  1. सबसे पहले तो groww app को ओपन कर लीजिए और जिस कंपनी में आप निवेश करना चाहते हैं उस कंपनी पर क्लिक कर दीजिए।
  2. अगर आप nifty50 में से किसी कंपनी को ढूंढना चाहते हैं जिस पर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप लोग ऊपर nifty50 के बटन पर क्लिक कर दीजिए और अगर आप उसकी जगह niftybank पर निवेश करना चाहते हैं तो आप banknifty पर क्लिक कर दीजिए
  3. क्लिक करने के बाद अब आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करना है हल्का सा स्क्रोल करने के बाद आपको nifty50 companies या फिर niftybank companies लिखा देखेगा जिसकी नीचे कुछ कंपनियों के नाम लिखे होंगे आपको see all के बटन पर क्लिक कर देना है।
  4. See all के बटन पर क्लिक करते ही आपको nifty में लिस्टेड सभी कंपनियां मिल जाएंगी जिन में से आप जिस कंपनी में पैसे लगाना चाहते हो उस पर क्लिक कर दीजिए
  5. क्लिक करने के बाद अब आप लोग यहां पर इसका Graph देख सकते हैं जिसमें 1 दिन की कंपनी की performance दिखेगी और ऊपर लिखा भी होगा कि कंपनी ने कितने प्रतिशत कर रिटर्न दिया है और रुपए भी लिखे होंगे जैसे कि अगर कंपनी ने 1 दिन में ₹50 बढ़ाए होंगे तो +50 लिखा होगा
  6. Graph के दाएं हाथ की तरफ कंपनी का sector लिखा होगा कि कंपनी किस sector पर business करती है अगर कंपनी finance sector पर business करती है तो उसमे finance लिखा होगा अगर कंपनी बैंक है तो bank लिखा होगा और अगर IT Service देती है तो IT Service लिखा होगा।
  7. अगर आप लंबे समय के लिए किसी कंपनी पर निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसकी पुरानी performance देखनी होगी कि कंपनी ने कब और कैसा perform किया है, साथ ही साथ कंपनी के भविष्य के बारे में भी अनुमान लगाना होगा कि कंपनी भविष्य में टिकाऊ हो सकती है या नहीं।
  8. आप लोग पुरानी performance देखने के लिए इस graph को एक दिन से एक हफ्ते और 1 महीने 1 साल जहां तक की 5 साल तक आप पुरानी performace को कंपनी की देख सकते हैं।
  9. अगर कंपनी ने 3 से 5 साल के बीच एक बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं बस आपको याद रखना होगा कि कंपनी के भविष्य का खयाल रखते हुए ही निवेश करें
  10. कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आपको उस ग्राफ वाले पेज को नीचे की तरफ scroll करना होगा वहां पर आप लोगों को performance भी देखेगी जैसे कि आज का जो सबसे कम price रहा है वह देखेगा और सबसे ज्यादा price जो आज छुआ है कंपनी ने वह भी लिखा होगा
  11. उसके नीचे 52 हफ्ते का भी लिखा होगा जो सबसे कम कंपनी में रहा है और जो सबसे ज्यादा प्राइस रहा है तो आप इन्हें भी देख सकते हैं इसके नीचे आपको एक्सपर्ट्स रेटिंग भी देखेगी जिसे देखकर आप समझ सकते हैं यह groww app की तरफ से दी जाती है अगर इसमें buy में 50% लिखा हुआ है तो इसका मतलब है लग्भा 50% एक्सपर्ट का कहना है इस शेयर को खरीदना चाहिए
  12. आप कंपनी के फंडामेंटल भी देख सकते हैं बड़ी आसानी से इसी के नीचे लिखे रहते हैं जहां पर market capital, ROE ratio, EPS सब कुछ आप लोगों को दिखाई देगा आप लोग Book Value जरुर देखे कंपनी की अगर book value शेयर प्राइस से ज्यादा काम है तो इसका मतलब है की कंपनी के शेयर खरीदने में ज्यादा जोखिम है।
  13. उसके नीचे कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट भी दी होगी जिस पर आप लोगों को कंपनी का quaterly और yearly दोनों ही revanue, profit और networth देखेगी आप लोग इन पर क्लिक करके आसानी से देख सकते हैं किस साल कंपनी ने कितना revanue कितना profit और कितनी networth gain की है
  14. आप लोग उसकी नीचे कंपनी के बारे में और share holding pattern के बारे में और उसकी नीचे के बारे में समझ सकते हैं।

स्टॉक कैसे खरीदे | Groww App Se Paise Kise Kamaye

  1. सबसे पहले किसी भी कंपनी के शेयर को चुन लीजिये और उसपर क्लिक कर दीजिये
  2. क्लिक कर देने के बाद आपको मोबाइल स्क्रीन के निचे की तरफ दो ऑप्शन दिखेंगे buy और sell तो आपको buy के बटन पर क्लिक कर देना है।
  3. Buy के बटन पर क्लिक कर देने के बाद अब आप लोगों को दो ऑप्शन देखेंगे intraday और delivery अगर आप अपने stock को लंबे समय तक रखना चाहते हैं तो आप delivery के बटन पर क्लिक कर दीजिए नहीं तो अगर आप अपने stock को आज के आज ही बेचना चाहते हैं तो आप intraday पर क्लिक कर दीजिए
  4. इसके नीचे आपको quantity दिखाई देगी आपको वहां पर quantity डालनी है कि आपको कितने शेयर खरीदने हैं quantity के बगल में NSE लिखा होगा आप लोगों BSE इसे भी कर सकते हैं
  5. और सबसे नीचे आपको price limit लिखी देखेगी आप उस लिमिट को मार्केट प्राइस पर भी कर सकते हैं और नहीं तो लिमिट पर क्लिक करके जितने प्राइस पर आप इसे खरीदना चाहते हैं वह प्राइस डाल दीजिए जैसी ही शेयर उस कीमत पर पहुंचेगा बह automatically खरीद जाएगा
  6. अबे इतना सब करने के बाद आपको buy के बटन पर क्लिक कर देना है buy के बटन पर क्लिक करते ही आपका शेयर खरीद जाएगा
groww app se paise kaise kamaye

तो दोस्तों स्टॉक मार्केट में शेयर को खरीदना बड़ा ही आसान होता है जैसे कि हमने सीखा कि स्टॉक मार्केट में शेयर को किस तरह से खरीदे और बेचे लेकिन अगर आप Intraday और Delivery के बारे में समझना चाहते हैं तो आप नीचे तक article को पढ़िए आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा।

अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहती लेकिन आपको FD से अच्छे रिटर्न्स चाहिए तो आप mutual fund में भी निवेश कर सकते हैं mutual fund में निवेश करना बहुत ही आसान हो चुका आप groww app के द्वारा म्यूचल फंड में आसानी के साथ निवेश कर सकते हैं और groww app se paise kama sakte hain.

तो आइये जानते हैं Mutual Funds में निवेश करके groww app se paise kaise kamaye

Mutual Funds | groww app se paise kaise kamaye

Groww app में कई सारे म्यूच्यूअल फंड लिस्टेड है जिनमें आप निवेश कर बहुत ही अच्छे रिटर्न्स ले सकते हैं अगर आपको नहीं पता म्यूच्यूअल फंड क्या होता है तो मैं बता दू, म्यूचुअल फंड में भी आपके पैसे को शेयर मार्केट में ही लगाया जाता है लेकिन इसमें आप अपने पैसे को खुद नहीं निवेश करते आपके पैसे को कोई और कंपनी निवेश करती है

आपको सिर्फ अपने पैसे को किसी कंपनी में दे देना आप है किसी भी कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे निवेश कर सकते है आप जो पैसे इनके म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर देते है ये कंपनी उन पैसे को स्टॉक मार्किट में निवेश कर देती है और जो भी मुनाफा होता है वह आपको दे दिया जाता है लेकिन कुछ पैसे ये कंपनी अपने पास रख लेती है क्योंकि आपके पैसे को इन्ही ने निवेश किया है।

कुछ म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के नाम | Groww App Se Paise Kaise Kamaye

ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth

Axis Small Cap Fund Direct

TATA Digital India Fund Direct Growth

Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth

Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth

Quant Tax Plan Direct Growth

BOI AXA Small Cap Fund Direct

Mutual Funds Fundamentals | Groww App Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों अब जान लेते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश करके groww app se paise kaise kamaye, जी हां दोस्तों आप groww app के जरिए म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं app ne ने इसका भी ऑप्शन दिया हुआ है और म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप अच्छा खासा रिटर्न बना सकते हैं तो आइए जानते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें।

म्यूचल फंड मैं निवेश करते वक्त अगर आप कुछ बातो का ध्यान रखते हैं और उन चीजों को समझने के बाद निवेश करते हैं तो आपको नुकसान होने का खतरा बहुत ही कम हो जाता है तो आइए जानते हैं कुछ म्यूच्यूअल फंड के fundamentals.

  • आपको मैचुअल फंड में निवेश करते वक्त यह जरूर सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप अपने पैसों पर कितना रिस्क ले सकते हैं क्योंकि म्यूचल फंड पर भी रिस्क होता है जैसे कि आप जानते ही होंगे म्यूचुअल फंड में आपके पैसों को stock पर ही लगाया जाता है और स्टॉक मार्केट काफी ज्यादा रिस्क बाला निवेश है।
  • साथ ही साथ म्यूच्यूअल फंड में FD की तरह बराबर रिटर्न नहीं रहता है इसमें आपको नुकसान भी हो सकता है, आपका पैसा नुकसान में भी जा सकता है लेकिन आपको घबराना नहीं है आप किसी अच्छी कंपनी की म्यूचल फंड पर निवेश करिए कुछ इन बातो का ख्याल रखिये आपको नुक्सान होने की सम्भावना बहुत ही काम हो जाएगी।
  • अगर आपने अपना पैसा किसी अच्छी कंपनी की म्यूचुअल फंड में निवेश किया हुआ है और आपका पैसा घट रहा है तो उस वक्त घबरा के आपको अपना पैसा म्यूच्यूअल फंड से ने तुरंत नहीं निकालना है, आपको अगर बहुत ही कम घाटा हो रहा है और आप अपना घाटा सह सकते हैं तभी आप अपने पैसे को म्यूच्यूअल फंड से निकाले।
  • म्यूचुअल फंड में अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं जो की FD में आपको कभी नहीं मिलेंगे अगर आप लंबे समय को पैसे लगाने को तैयार हैं और आप थोड़ा रिस्क भी ले सकते हैं तो ही आप म्यूचुअल फंड में निवेश करें।
  • आप कभी भी किसी एक म्यूच्यूअल फंड में अपना सारा पैसा निवेश मत करें आप उन्हें कई म्यूच्यूअल फंड में निवेश करें, मान लीजिए आपके पास ₹100000 हैं तो आप 10 म्यूच्यूअल फंड में 10 – 10 हजार रुपए निवेश करें ₹100000 एक ही म्यूच्यूअल फंड में निवेश मत करें ऐसा करने से आपको नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है।

Mutual Funds में निवेश करके | Groww App Se Paise Kaise Kamaye

म्यूचुअल फंड में निवेश करके groww app se paise kamane के लिए सबसे पहले तो आप लोगों को groww app open कर लेना है।

  1. Groww app open कर लेने के बाद अब आपको नीचे की तरफ mutual fund का ऑप्शन दिखेगा सबसे नीचे आप लोग देख सकते हैं तो आपको mutual fund ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  2. म्यूच्यूअल फंड के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने म्यूच्यूअल फंड का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिस पर popular funds आपको सबसे ऊपर देखेंगे तो आप उनमें से कोई भी फंड चुन सकते हैं वहां पर आप लोगों को उनके रिटर्ंस भी देखेंगे जैसे कुछ कंपनियों ने 3 साल में 34.72% का रिटर्न दिया कुछ कंपनियों ने 30% का रिटर्न दिया ऐसे ही काफी सारे आपको रिटर्न्स देखने को मिलेंगे।
  3. और उसके नीचे आपको collection भी देखने को मिलेंगे तो आप उनमें से कोई भी collection चुन सकते हैं जैसे कि High return, SIP with 500, Better than FDs, Tax saving, Top companies इत्यादि
  4. आप इनमें से कोई भी collection चुन सकते हैं जैसे कि अगर आप हाई रिटर्न चुन लेते हैं तो आपके सामने काफी सारी कंपनियां आ जाएंगी जिन ने 3 साल में बहुत ही अच्छे रिटर्न दिए हैं आप इनमें से किसी भी कंपनी को चुन सकते हैं।
  5. किसी एक कंपनी को चुन लेने के बाद आपको उस पर क्लिक करना है, तो आपके सामने graph आ जाएगा आप लोग इसमें रिटर्ंस देख सकते हैं 1 साल का 3 साल का और All Time का भी आपको रिटर्न देखेगा और सबसे ऊपर आपको रिटर्न लिखे मिलेंगे अगर आप उस रिटर्न से संतुष्ट हैं तो आप उस mutual fund को चुन सकते हैं और इसमें निवेश कर सकते हैं।
  6. निवेश करने के 2 तरीके होते हैं अभी मैं आपको म्यूचुअल फंड के One Time में बता रहा हूं अगर आप SIP के बारे में जानना चाहते हैं तो मैंने नीचे पूरी जानकारी दी हुई है आप लोग नीचे तक आर्टिकल पढ़िए।
  7. आपको One Time के बटन पर क्लिक कर देना है और उतने पैसे दाल देने हैं, जितने का आपको म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना है आप कम से कम ₹5000 यहां पर डाल सकते हैं।
  8. आपको जितना अमाउंट इन्वेस्ट करना है उतना अमाउंट डाल देने के बाद Invest Now के बटन पर क्लिक कर देना है, Invest Now के बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे payment meathod पूछा जाएगा आप कोई भी payment meathod चुन सकते हैं और payment कर सकते हैं।
  9. अगर आपके पास Groww wallet में balance है तो आप अपने groww wallet के balance को भी इस्तेमाल कर सकते हैं
groww app se paise kaise kamaye
groww app se paise kaise kamaye

कुछ इस तरह से आप groww app के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और groww appp से पैसे कमा सकते हैं और अगर आप एक साथ ₹5000 निवेश नहीं करना चाहते तो आप लोग Monthly SIP भी कर सकते हैं उसमें भी आप mutual funds में ही निवेश करेंगे लेकिन आपको महीने की किसी एक तारीख को जितने कि आपने SIP ली है उतने पैसे जमा करने होंगे।

तो आइए जानते हैं Monthly SIP करके groww app se paise kaise kamaye.

Monthly SIP | Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Monthly SIP करते वक्त आपको याद रखना है कि आपको SIP तभी कर नहीं है जब आपको लंबे समय के लिए पैसे निवेश करने हो क्योंकि SIP में आप ज्यादा पैसा एक साथ नहीं देते आप ₹5000 महीना देकर SIP कर सकते हैं। SIP करने में बहुत ही ज्यादा फायदा होता है और आपको ज्यादा चिंता कभी नहीं करनी पड़ती है क्योंकि अगर आप अपनी सेविंग करके ₹5000 महीना निकाल देते हैं और उसे SIP के द्वारा Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं।

तो आपको बहुत ही अच्छे रिटर्ंस मिल सकते हैं आपको यह भी याद रखना है कि SIP पर समय ज्यादा महत्व रखता है, अगर आप लंबे समय के लिए SIP करते हैं तो आप लोग बहुत ही अच्छे रिटर्न ले सकते हैं कई लोगों ने तो इतना अच्छा रिटर्न सोचा भी नहीं होगा।

अगर मैं आपको कुछ आंकड़ों के हिसाब से calculate कर बताऊँ तो अगर आप ₹5000 हर महीने निवेश करते हैं किसी ऐसी कंपनी में जो कि आपको 20% का रिटर्न दे रही हो तो आपको 20 साल में बहुत ही अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं जो कि मैं आपको नीचे बताने वाला हूं,

आप लोग कुल निवेश 12 लाख रुपए का करेंगे और आपको 1 करोड़ अट्ठावन लाख सात हज़ार तीन सौ संतानवे रुपया मिल सकते हैं और यह मैं नहीं कह रहा हूं यह मैंने खुद calculate किया है SIP Calculator पर आकर आप भी calculate करना चाहते हैं तो गूगल पर SIP Calculator सर्च करिए,

आपको groww app का SIP calculator मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है और अपने हिसाब से monthly investment, Est. returns, total value सब कुछ व्यवस्थित कर लेना है और आप खुद रिटर्ंस देखकर चौक जाएंगे।

तो आइए जानते हैं groww app se monthly SIP कैसे करें

Monthly SIP करके | Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Groww app के जरिए म्यूचुअल फंड में SIP करना बहुत ही आसान है आप भी घर बैठे groww से म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं और हर महीने SIP जमा करके बहुत ही अच्छा रिटर्न ले सकते हैं

  1. SIP करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले किसी एक म्यूच्यूअल फंड को चुन लेना है
  2. म्यूच्यूअल फंड को वचन लेने के बाद उसे open कर लेना उसके सारे fundamentals देख लेना और 1 से 5 साल का रिटर्न भी देख लेना है, अगर आप चाहे तो lifetime रिटर्न भी देख सकते हैं
  3. इतना करने के बाद अब आप लोगों को दो ऑप्शन देखेंगे एक ऑप्शन रहेगा One Time और दूसरा ऑप्शन रहेगा Monthly SIP तो आपको Monthly SIP के बटन पर क्लिक करना है
  4. Monthly SIP के बटन पर क्लिक करने के बाद अब आप लोगों को अमाउंट डालने हैं आप लोग यहां पर कम से कम ₹100 डाल सकते हैं अगर आप ज्यादा की SIP करना चाहते तो आप लोग ज्यादा भी डाल सकते हैं
  5. अमाउंट की नीचे आप लोगों को डेट मिलेगी जहां पर आप लोग उसे सेट कर सकते हैं अपने हिसाब से अगर आप महीने की 1 तारीख को SIP देना चाहते हैं तो महीने की 1 तारीख लगा दीजिए
  6. इतना सब करने के बाद आप लोगों को Invest Now के बटन पर क्लिक कर देना है और आपकी SIP हो जाएगी

आप लोग कुछ इस तरह से SIP कर सकते हैं और groww app se paise kama sakte hain आशा है आप लोगों को आपके सवाल groww app se paise kaise kamaye का जवाब मिल गया होगा अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आता है तो आप Blog भी सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।

ग्रोव अप्प कितना सुरक्षित है?

ग्रोव अप्प की सुरक्षा की बात की जाए तो यह एक सुरक्षित अप्प है क्योंकि मैं इसे लगभग 1 साल से इस्तेमाल कर रहा हूं मैंने इसमें काफी शेयर खरीदे हुए हैं और मुझे खरीदने बेचने में किसी भी तरह की गड़बड़ी का एहसास नहीं हुआ है।

इसके साथ ग्रोव अप्प की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.5 है जिसे 6 लाख सत्तर हजार लोगो के द्वारा रेट किया गया है यह बहुत ही अच्छी रेटिंग मारी जाती है इस कारण से आप ग्रोव अप्प पर विश्वास कर सकते हैं और इस इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे भी आपके शेयर ग्रोव नहीं रखता है यह सरकार की निगरानी में रखे जाते हैं ग्रोव अप्प सिर्फ शेयर खरीदने और बेचने में मदत करता है इसे आप ब्रोकर भी समझ सकते हैं।

ग्रो ऐप में इन्वेस्ट कैसे करे?

ग्रो ऐप में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको इस में अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ग्रो वॉलेट में पैसे अपने बैंक अकाउंट से जोड़ने होंगे फिर आप उन पैसों से शेयर खरीद सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं।

ग्रो ऐप के द्वारा आप ढेरों म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और आसानी से अपने इन्वेस्टमेंट को ट्रैक कर सकते हैं।

क्या ग्रोव अप्प सेफ है?

जी हां ग्रोव अप्प बिल्कुल सेफ है क्योंकि ग्रोव अप्प की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.5 है जो की बहुत अच्छी मानी जाती है और इसे छे लाख सत्तर हजार लोगों ने रेटिंग दी है तो एवरेज रेटिंग बहुत अच्छी है।

Groww App se paise kaise kamaye in Hindi

Groww app se paise kamane के लिए आप लोग इसके द्वारा शेयर खरीद सकते हैं और बेंच सकते हैं जब शेर सस्ता हो तब आपको खरीद लेना और महंगा होने पर बेंच देना है।

आप इस पर इंट्राडे ट्रेडिंग भी कर सकते हैं और साथ ही साथ म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं इस पर काफी सारे ऑप्शन साथी है पैसे कमाने के लिए जैसे कि आप रेफर और अर्न के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं

Tags:- groww app se paise kaise kamaye

1 thought on “Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 – groww app se paise kaise kamaye”

Leave a Comment