नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (FRAUD) | Network Marketing In Hindi

Network Marketing Kya Hai– नमस्ते दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानने वाले हैं नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? network marketing in hindi और और इसमें आपके साथ कैसे फ्रॉड हो सकता है? तो दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा नेटवर्क मार्केटिंग बहुत तेजी से बढ़ रहा है, भारत में बहुत से बिजनेसमैन Network Marketing का इस्तेमाल करते हैं अपनी कंपनी का प्रचार करने के लिए क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए प्रचार करने में बहुत कम खर्च आता है, तो चलिए अच्छी तरह से जानते हैं नेटवर्क मार्केटिंग क्या है

नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसकी खास वजह यह भी है कि अगर आप कोई जॉब करते हैं तो भी आप पार्ट टाइम पर Network Marketing कर सकते हैं। इसमें आपको परमानेंट काम करने की कोई जरूरत नहीं रहती है आप जब चाहे काम कर सकते हैं और साथ ही साथ आपको पैसिव इनकम मिलती रहती है मतलब कि आप काम भी ना करें तो भी आपको पैसे मिलते रहेंगे।

Network Marketing In Hindi
Network Marketing In Hindi

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री लगभग 62500 करोड की हो जाएगी आप इस आंकड़े से समझ सकते हैं कि अगर आप आज यानी कि 2022 में Network Marketing करते हैं तो 2025 तक आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आपको एक बात जरूर याद रखनी है नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत फ्रॉड होते हैं जिनकी चर्चा हम आगे करने वाले हैं।

Network Marketing को कई नामों से जाना जाता है जैसे की Direct Selling Business, Multi Level Marketing (MLM) और Chain System Business इत्यादि। भारत की संस्था FICCI और KPMG ने 12 सितंबर 2016 में नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की थी क्योंकि ये इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही थी कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियां अच्छा खासा पैसा देती थी वही कुछ फ्रॉड भी करती थीं।

Network Marketing क्या है (Network Marketing In Hindi)

दोस्तों हम जाने वाले हैं नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और Network Marketing In Hindi क्योंकि अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि Network Marketing क्या है। अगर सीधे रूप में देखा जाए तो नेटवर्क मार्केटिंग यानी डायरेक्ट सेलिंग में एजेंट, व्होलेसल और रिटेलर का कोई काम नही होता इसमें उत्पाद को सीधा कस्टमर तक पहुंचाया जाता है जिससे बहुत सी एडवरटाइजमेंट कराने की कोई जरूरत नहीं पड़ती।

Network Marketing में उत्पाद को सीधा ग्राहक तक पहुंचाया जाता है और इस पर कंपनी उसे कैशबैक, कमीशन या अन्य प्रकार के लाभ देती है। नेटवर्क मार्केटिंग एक नेटवर्क की तरह काम करता है जिसमें कई लोग जुड़े रहते हैं जो कि कंपनी के उत्पाद को ग्राहक तक पहुंचाते हैं इसके बदले में उन्हें कुछ कमीशन या कैशबैक मिलता है यह कमीशन एक व्यक्ति को ना मिलकर पूरे नेटवर्क में बांटा जाता है इस कारण से अगर आप कोई बिक्री भी नहीं करवाते तो भी आपको कमीशन मिल जाता है क्योंकि आपके नेटवर्क में कोई न कोई बिक्री करवा देता है।

अगर हम नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत ही सरल भाषा में समझे तो नेटवर्क मार्केटिंग एक मार्केटिंग मॉडल होता है जिसके जरिए एक कंपनी अपने उत्पाद यह सर्विस को लोगों तक पहुंच आती है लोगों के बीच में पहुंचाने के लिए एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल है जिसके द्वारा सबसे तेजी से एक कंपनी अपने प्रोडक्ट को और सर्विस इसको लोगों के बीच में पहुंचा सकती है।

नेटवर्क मार्केटिंग में सारा खेल word of mouth और प्रमोशन का होता है। इसे उदाहरण सहित समझाइए तो मान लीजिए आपने कोई फिल्म देखी और आपको वह फिल्म बहुत अच्छी लगी तो आपने अपने दोस्त को बताया कि यह मूवी बहुत अच्छी है अगर आपका दोस्त विवाह मूवी देखता है तो आपको उसके पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा नहीं होता अगर आपका दोस्त उस मूवी को देखता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।

यही नहीं अगर आपका दोस्त किसी और को उस मूवी के बारे में बताता है और वह भी मूवी देखने जाता है तो आपको आपके दोस्त के कमीशन का भी कमीशन मिलेगा इस प्रकार अगर आप फिर काम भी नहीं करते तो भी आपको कमीशन मिलता रहेगा क्योंकि लोग उस चीज को आगे पहुंचाते रहेंगे और आपको पैसे मिलते रहेंगे इसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग काम करती है तो उम्मीद है आपको नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और Network Marketing In Hindi समझ में आ गया होगा।

मार्केटिंग क्या है (Networking Marketing Kya Hai)

नेटवर्क मार्केटिंग मार्केटिंग से बहुत ज्यादा मिलता जुलता शब्द है क्योंकि आमतौर पर मार्केटिंग के दो तरीके होते हैं जिनमें से पहले ट्रेडीशनल मार्केटिंग और दूसरा है नेटवर्क मार्केटिंग मैं आपको दोनों तरीकों के बारे में बताने वाला हूं कि इन में क्या होता है।

Traditional Marketing– ट्रेडीशनल मार्केटिंग आमतौर पर आपको हर जगह देखने को मिल जाएगी क्योंकि ज्यादातर कंपनियां ट्रेडीशनल मार्केटिंग का ही इस्तेमाल करती हैं अपने उत्पाद को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए इसमें उन्हें रिटेलर, व्हाइलसेलर और एजेंट की जरूरत पड़ती है। इसमें शुरुवाती वक्त पर काफी ज्यादा कंपनी को खर्च आता है क्योंकि इन सबके साथ साथ कंपनी को अपने प्रचार के लिए एडवर्टाइजमेंट भी करना पड़ता है चाहे वह टेलीविजन पर हो या यूट्यूब पर।

Network Marketing In Hindi
Network Marketing In Hindi

Network Marketing– अब तक तो आपको समझ में आ ही गया होगा नेटवर्क मार्केटिंग क्या है और Network Marketing In Hindi लेकिन मैं आपको फिर से बता देता हूं इसमें कंपनी को किसी भी रिटेलर, व्हाइलसेलर और एजेंट की जरूरत नहीं पड़ती और साथ ही साथ प्रचार में भी कोई खर्च नहीं करना पड़ता है क्योंकि जो लोग उत्पाद खरीदकर कंपनी से जुड़ते हैं वही इसे दूसरों तक पहुंचाते हैं और इससे कंपनी का और ग्राहक दोनों का ही फायदा होता है।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (Fraud)

नेटवर्क मार्केटिंग में आपको आपके नेटवर्क के जरिए कमीशन मिलता है यहां तक कोई भी चीज गलत नहीं है लेकिन मार्केट में दो तरह की कंपनियां है एक असली और एक नकली आपको यह याद रखना है कि जो सही और असली कंपनियां होती हैं उनमें आपको टर्नओवर पर परसेंटेज मिलता है।

मान लीजिए आप के प्रचार करने से 1 करोड़ रुपए का टर्नओवर आया तो 1 करोड़ रुपए के ऊपर कोई निर्धारित परसेंटेज आपको मिल जाएगा मान लीजिए अगर वह 10 प्रतिशत है तो एक करोड़ का 10% दस लाख रुपए आपको मिलेंगे इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग में लोग बहुत पैसा कमाते हैं क्योंकि टर्नओवर आता है और टर्नओवर के ऊपर पैसा आता है।

पर मार्केट में कुछ ऐसी भी कंपनियां है जो लोगों को सिर्फ जोड़ने का पैसा देती है या वो कुछ ऐसे मॉडल पर काम करती हैं जहां पर निवेश बड़े होते हैं यदि रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट की बात होती है तो वह पोंजी स्कीम कहलाती हैं, आपको यहां पर समझना है नेटवर्क मार्केटिंग और पोंजी स्कीम में फर्क है।

यह भी पढ़े-
Referral Code Meaning In Hindi
Affiliate Marketing Kya Hai

नेटवर्क मार्केटिंग में उत्पाद का प्रमोशन होगा यह सर्विस का प्रमोशन होगा जिसके जरिए टर्नओवर आएगा और उस टर्नओवर पर आपको परसेंटेज मिलेगा वही ponzi स्कीम में टर्नओवर जो होगा वह investment based होगा, लोग पैसा लगा रहे होंगे उत्पाद और सर्विस नहीं होंगे और तब भी अगर पैसा आ रहा है यह रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट आ रहा है तो वहां पर आपको सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि ऐसी कंपनियां ज्यादातर फ्रॉड रहती है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे (Benefits Of Network Marketing)

Network Marketing या MLM (Multi Level Marketing) एक सोचा समझा सिद्धांत एक फिलोसॉफिकल और साइंटिफिक प्रोसेस है अपना उत्पाद या सर्विस बेचने का मल्टी लेवल मार्केटिंग एक अपने आप में बहुत अच्छी इंडस्ट्री है जिनके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं तो नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे कुछ इस तरह है।

कोई भी कर सकता है– नेटवर्क मार्केटिंग का एक बहुत बड़ा फायदा यह भी है की अगर आप पढ़े लिखे हो या ना हो लेकिन आप MLM (Multi Level Marketing) में काम कर सकते हैं बस आपको अच्छे तरीके से लोगों को समझाना आना चाहिए ताकि आप उत्पाद के बारे में अच्छे तरीके से समझा पाए। आपको ऐसे करने के लिए अपना काम छोड़ने की भी कोई जरूरत नहीं रहती आप इसे अपनी जॉब के साथ पार्ट टाइम कर सकते हैं।

विफल होना भी खराब नही– MLM (Multi Level Marketing) यानी नेटवर्क मार्केटिंग में विफल होना भी खराब नहीं है क्योंकि आपको जो शिक्षा और ट्रेनिंग दी जाएगी वह आपके लिए बहुत काम आएगी यह इंडस्ट्री आपको अंदर से ताकतवर बना देगी, जिंदगी मैं कहीं भी जाएंगे उसका लाभ प्राप्त करेंगे।

क्या फर्क पड़ता है गलत लोग तो आपको हर इंडस्ट्री में मिलेंगे लेकिन इंडस्ट्री से अपना विश्वास मत उठाइए यहां पर गलत लोग और गलत कंपनी को सेट इस ग्रुप से पहचानने का प्रयत्न कीजिए इस इंडस्ट्री के कई फायदे हैं जो मैं आपको अभी बताने जा रहा हूं।

अपने अनुसार कमा सकते हैं- Direct Marketing या Network Marketing का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर आप अपने अनुसार कमा सकते हैं यह आप की मेहनत पर निर्भर करता है अगर आप ज्यादा काम करते हैं ज्यादा मेहनत करते हैं तो आप अपने हिसाब से ज्यादा कमा भी सकते हैं यह आपके जॉब से काफी अलग है जो अपने आपको ज्यादा काम भी करना पड़ता है और उस हिसाब से आपकी कमाई नहीं बढ़ती है।

छोटी लागत से शुरू हो सकता है– अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो भी आप डायरेक्ट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको किसी भी तरह का निवेश नहीं करना पड़ता तो अगर आपकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है तो भी आप यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं बस आपको मेहनत करनी होगी यहां पर आपकी मेहनत का पैसा मिलता है आपको कोई भी निवेश नहीं करना पड़ता।

वक्त की आजादी– वक्त की आजादी बड़ी ताकत होती है अगर आपके पास वक्त रहता है तो आप उस वक्त का सदुपयोग करके कोई अच्छा बिजनेस कर सकते हैं या कोई स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं क्योंकि आपके पास वक्त की आजादी होगी आप इस समय में कोई भी skill सीख सकते हैं।

आप सीमित नहीं हैं– MLM (Multi Level Marketing) से जुड़ने के बाद आप सीमित नहीं है आप किसी भी गांव, शहर या राज्य तक कही भी जाकर खुले मार्केट में अपना धंधा बना सकते हैं।

ज्यादा मित्र मिलते हैं– नेटवर्क मार्केटिंग ही एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर आप बहुत सारे मित्र बना सकते हैं क्योंकि यहां पर आप अपना नेटवर्क बनाते हैं तो वह नेटवर्क आपके मित्रों की तरह ही होता है सभी साथ में आगे बढ़ते हैं यहां पर तरक्की करने के लिए सबका साथ होना बहुत जरूरी रहता है।

ज्यादा सम्मान मिलेगाMLM (Multi Level Marketing) में आपको सम्मान पर इतना मिलेगा जो बड़े-बड़े नेता और अभिनेता को भी नहीं मिलता है आपका आपके ग्रुप पर नेटवर्क में बहुत ज्यादा सम्मान रहेगा क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में एक दूसरे का सम्मान करना सिखाया जाता है।

पैसिव इनकम मॉडलDirect Marketing या नेटवर्क मार्केटिंग में आपको बस एक बार मेहनत करनी होती है फिर आप की कमाई होती जाती है यहां पर आपको बार-बार मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं रहती है अगर आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तभी आपको मेहनत करनी पड़ेगी नहीं तो आपकी कमाई लगातार आती रहेगी।

भगवान ना करे पर अगर आपको कुछ हो जाता है तो वह कमाई आपके परिवार वालों को दे दी जाती है जो कि पेआउट पीरियड यानी कि अगर आप का पेआउट पीरियड 1 महीना है तो आपके परिवार वालों को हर महीने वह कमाई दे दी जाएगी आपकी आई सुरक्षित रतिया अपने आप पैसा आता रहता है।

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें (Network Marketing In Hindi)

नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करना बहुत ही आसान है आप ऐसे किसी भी कंपनी को ज्वाइन करके Network Marketing शुरू कर सकते हैं, आपको केवल किसी भी कंपनी के नेटवर्क मार्केटर से कहना होगा की आप उन्हें ज्वाइन करना चाहते हैं तो वो आपको अपने साथ ज्वाइन कर लेंगे।

लेकिन आपको सही कंपनी चुन्नी होगी जो कि एक मुश्किल काम है अगर आप सही कंपनी का चयन नहीं करते हैं तो आपको दिक्कत आ सकती है और हो सकता है आपके साथ फ्रॉड हो जाए इसलिए सबसे पहले मैं आपको बताने वाला हूं सही नेटवर्क मार्केटिंग एजेंसी का चयन कैसे करें।

यह भी पढ़े-
Play Store Ki Id Kaise Banaye
Alhamdulillah In Hindi

किसी भी Network Marketing कंपनी या Direct Selling कंपनी को ज्वाइन करने से पहले आपको उसके अंदर कुछ चीजें जरूर चेक करनी है इसे तीन P’s रूल भी कहा जाता है जो मैं आपको बताने वाला हूं।

प्रोफाइल (Network Marketing In Hindi)

सबसे पहले तो यह जान लेती है प्रोफाइल क्या है प्रोफाइल एक बैकग्राउंड होता है किसी भी कंपनी या इंसान का आपको जो भी MLM (Multi Level Marketing) कंपनी ज्वाइन करनी है उसका बैकग्राउंड जरूर चेक कर लीजिए चेक करने का तरीका बहुत ही आसान है प्रोफाइल पता करने के लिए आपको बस कुछ चीजें चेक करनी होंगी।

कंपनी कब शुरू हुई- किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले आपको यह जरूर जान लेना है कि वह कंपनी कब शुरू हुई अगर वह कंपनी 10 साल पहले शुरू हुई थी या 15 साल पहले शुरू हुई थी यह सब आपको पता रहना चाहिए कि वह कंपनी कब शुरू हुई थी अगर वह कंपनी पुरानी है तो उसका आपको ट्रैक रिकॉर्ड मिल जाएगा आप लोगों से बात कर सकते हो उस कंपनी के अंदर जो उस कंपनी से पहले से पैसे कमा रहे हैं।

लेकिन अगर वह कंपनी नई है तो आपको यह पता लगाना होगा कि कंपनी शुरू कैसे हुई या किस कंसेप्ट के साथ शुरू हुई है अगर वह कंपनी किसी बहुत अच्छे कांसेप्ट के साथ शुरू हुई है और उसे केवल पैसे कमाने की प्रेरणा से शुरू नहीं किया गया तफे कंपनी सही हो सकती है।

आपको यह भी पता लगाना होगा कंपनी भविष्य के बारे में क्या सोचती है अगर भविष्य के बारे में कंपनी के अच्छे प्लान है तो आपको सही समझ में आ जाएगा कि कंपनी आगे तक चलने वाली है या नहीं अगर कंपनी के अच्छे दान और दृष्टिकोण है तो कंपनियां आगे तक जरूर जाएगी और आप भी आगे तक पैसे कमा सकते हैं सुरक्षित रूप से

आपको कंपनी के पिछले 5 साल का टर्नओवर भी चेक कर लेना है अगर वह टर्नओवर अच्छा आ रहा है मतलब कि हर साल बढ़ रहा है तो मतलब कंपनी आगे काम कर सकती है और अगर वह हर साल कम हो रहा है इसका मतलब कंपनी आगे खत्म हो सकती है तो इन तरीकों से आप Direct Marketing Company की प्रोफाइल चेक कर सकते हो।

प्लान (Network Marketing In Hindi)

आपको किसी भी Network Marketing कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उसके प्ले ने भी जरूर समझ लेना चाहिए वैसे तो 3 तरीके के प्लान होते हैं जो मैं आपको आगे समझाने वाला हूं।

Company Friendly Marketing Plan– कंपनी फ्रेंडली मार्केटिंग प्लान में अगर आप ज्वाइन करते हैं तो उसमें आपका या आपके अपलाइन का फायदा ज्यादा नहीं होगा कंपनी का ज्यादा फायदा होगा मतलब कि आपके ज्वाइन करने से कंपनी को ज्यादा पैसा मिलेगा।

Upline Friendly Marketing Plan– अपलाइन फ्रेंडली मार्केटिंग प्लान में अगर आप ज्वाइन करते हैं तो आप जिसके द्वारा ज्वाइन करते हैं उसे सबसे ज्यादा फायदा होगा।

Distributor Friendly Marketing Plan– डिस्ट्रीब्यूटर फ्रेंडली मार्केटिंग प्लान यह तीसरे तरीके का प्लान है जिसमें अगर आप ज्वाइन करते हो तो कंपनी और आपके अपलाइन के मुकाबले आपका सबसे ज्यादा फायदा होगा।

तो आपको सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पता करने के लिए यह जानना जरूरी है की कंपनी प्लेन में कितना पर्सेंट पैसा बांटती है आपको यह पता करना है कि अगर कंपनी का ₹100 का उत्पाद बिकता है तो कंपनी और ₹100 में से कितना पर्सेंट बांट रही है।

कंपनी सबसे पहले उत्पाद की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट निकालती है आपको यह देखना है अगर उसके बाद 50% से कम पैसा बट रहा है मतलब कि कंपनी ₹100 का उत्पाद बिकने पर ₹50 से कम बांट रही है तो उस कंपनी में समस्या है।

प्रोडक्ट (Network Marketing In Hindi)

आपको कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस जरूर चेक कर लेना है क्यों उसके रिपीट आर्डर आएंगे या नहीं माली जी अगर कंपनी लैपटॉप बनाती है तो लोग लैपटॉप को एक बार खरीदते हैं और 2 से 3 साल चलाते हैं मतलब की यह प्रोडक्ट सही नहीं है आपको ऐसा प्रोडक्ट देखना है जो 7 से 8 दिन चले या ज्यादा से ज्यादा 1 महीने चले उसके बाद नया फोन खरीदना पड़े।

इतना ही नहीं आपको यह भी चेक करना है कि कंपनी के प्रोडक्ट में इतनी क्षमता होनी चाहिए या इतनी अच्छी गुणवत्ता होनी चाहिए कि लोग दोबारा उसे ही खरीदें अगर लोग बार-बार उसी प्रोडक्ट को खरीद लेंगे तो कंपनी का टर्नओवर बढ़ेगा और टर्नओवर पर आपको और परसेंटेज भी अच्छा मिलेगा।

Network Marketing In Hindi (Video)

Network Marketing In Hindi

Network Marketing In Hindi (FAQ’s)

क्या नेटवर्क मार्केटिंग में पहले जुड़ने में ज्यादा फायदा है?

काफी लोगों को लगता है नेटवर्क मार्केटिंग में जो सबसे पहले आता है वही सबसे ज्यादा कमाता है लेकिन यह गलत है यहां पर आपको परसेंटेज के हिसाब से पैसा मिलता है हर इंसान को अपने लेवल के अनुसार परसेंटेज मिलता है पर यहां पर यह समझने वाली बात है कि जो व्यक्ति आज शुरू कर रहा है उसके पास भी बराबर अवसर है कि वह किसी से भी ज्यादा पैसे कमा सकता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में काम क्या होता है?

किसी भी उत्पाद या सामान को बेचने के लिए कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग का इस्तेमाल करती है वैसे तो 2 तरीके होते हैं मार्केटिंग के लिए लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ही सस्ता तरीका है इसमें कंपनी को पहले से पैसे लगाने की जरूरत नहीं रहती है सिर्फ सामान बनाना होता है।
फिर उस उत्पाद को खरीदने वाला व्यक्ति ही उस उत्पाद के बारे में किसी और को बताता है और अगर वह व्यक्ति समान खरीद लेता है तो जिसने उसे बिकवाया उस व्यक्ति को कमीशन मिलता है।
किसी भी उत्पाद या सामान को बेचने के लिए कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग का इस्तेमाल करती है वैसे तो 2 तरीके होते हैं मार्केटिंग के लिए लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ही सस्ता तरीका है इसमें कंपनी को पहले से पैसे लगाने की जरूरत नहीं रहती है सिर्फ सामान बनाना होता है।

फिर उस उत्पाद को खरीदने वाला व्यक्ति ही उस उत्पाद के बारे में किसी और को बताता है और अगर वह व्यक्ति समान खरीद लेता है तो जिसने उसे बिकवाया उस व्यक्ति को कमीशन मिलता है।

नेटवर्क मार्केटिंग से कैसे जुड़े?

नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं रहती है केवल आपको किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग एजेंट या कोई भी कंपनी हो जिस पर आपको विश्वास हो उसका उत्पाद खरीदना है और खुदको कंपनी ले साथ रजिस्टर करना है।

खरीदने के बाद उत्पाद बारे में आगे किसी और को बताना है यदि वह व्यक्ति उस उत्पाद को आपके द्वारा खरीदा है तो आपको सा कमीशन मिलेगा इस तरह से आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा काम नहीं करना पड़ता केवल जिस कंपनी से आप जुड़े हैं उनके उत्पाद को किसी और को बेचना पड़ता है यदि वह खरीदता है तो आप उस का कमीशन मिलेगा और इसमें आपको अपने नीचे कुछ लोगों को जोड़ना पड़ता है जो अगर सामान बेचते हैं यह सर्विस बेचते हैं तो आपको भी कुछ कमीशन मिलेगा मतलब आपको कोई काम करने की जरूरत नहीं रहती है काम आपके नीचे जुड़े लोग करेंगे और कमीशन आपको मिलेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

नेटवर्क मार्केटिंग की कुछ जानी-मानी कंपनियां है जिनके मैं आपको नाम बताने वाला हूं।

1. Oriflame
2. DXN India
3. Amway
4. Modicare
5. Vestige

Conclusion

तो दोस्तों आशा है कि आपको Network Marketing In Hindi, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है, Network Marketing Kya Hai समझ में आ गया होगा और अगर आपको समझ नहीं आया है तो उसके लिए वीडियो भी मैंने दिया हुआ है आप उस वीडियो को देख कर समझ सकते हैं और आज ही से नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करके पैसे कमा सकते हैं तो उम्मीद है आपको हमारा पोस्ट Network Marketing In Hindi, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है, Network Marketing Kya Hai पसंद आया होगा अगर आपको हमारा लेख पसंद आता है तो आप ब्लॉक को फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपका कमेंट पढ़ सके और आपकी समस्या का समाधान कर सकें ऐसे कई लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक को फॉलो जरूर करें।

यह भी पढ़े-
Balak Shabd Roop
Online Ladkiyon Se Baat Karne Wale Apps

Tags:- Network Marketing In Hindi, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है, Network Marketing Kya Hai

Leave a Comment