Play Store Ki ID Kaise Bnanen 5 मिनट में – बिलकुल नया तरीका [2023]

Play Store Ki Id Kaise Banaen- नमस्ते दोस्तों जैसे कि हम सब जानते हैं नया मोबाइल लेने के बाद play store ki id banana कितना जरूरी होता है जब तक play store ki id नहीं बन जाती तब तक मोबाइल बेजान प्रतीत होता है और हम कोई भी app डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि कोई भी app डाउनलोड करने से पहले play store ki id banane को कहा जाता है तो आज हम वही जाने वाले हैं play store ki id kaise banaen | प्ले स्टोर कैसे चालू करें अगर भी नया मोबाइल लिया है या अपने मोबाइल को रिसेट कराया है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Play Store Ki Id Kaise Banaen
Play Store Ki Id Kaise Banaen

Play Store Ki Id Kaise Banti Hai इस विषय पर हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आप धैर्य के साथ हमारा पूरा ब्लॉक पढ़ें और उसे अच्छी तरह से फॉलो करें ताकि आप भी प्ले स्टोर चालू कर पाए क्योंकि बिना प्ले स्टोर के इस आधुनिक युग में मोबाइल का कोई खास उपयोग नहीं रह जाता। प्ले स्टोर से आप कई एप्प डाउनलोड कर सकते है जिन एप्प की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं साथ ही साथ ऑनलाइन शॉपिंग जैसे बहुत से काम अपने मोबाइल से कर सकते है और अपनी जिंदगी को आसान बना सकते हैं।

प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड कैसे करें

प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर चालू करना होगा अगर आपको पता नहीं है प्ले स्टोर चालू कैसे करें या play store ki id kaise banti hai तो आप नीचे पढ़ लीजिए आपको पूरी जानकारी दी गई है और playstore id बना लेने के बाद आप लोग कोई भी ऐप सर्च करके और उसका चयन करके डाउनलोड कर सकते है आपको सिर्फ इंस्टॉल के बटन में क्लिक करना है वह एप्प डाउनलोड हो जायेगा।

Play Store Ki Id Kaise Banaen

[1] play store ओपन करना है

play store ki id kaise banaen
play store ki id kaise banaen

[2] Sign In के बटन पर क्लिक करना है

play store ki id kaise banate hain
play store ki id kaise banate hain

[3] अब आपको create account पर क्लिक करना है

play store ki id
play store ki id

[4] For myself पर क्लिक करना है

play store ki id kaise banaye
play store ki id kaise banaye

[5] अपना नाम डाल देना है

play store id kaise banaen
play store id kaise banaen

[6] अपनी जन्मतिथि और लिंग का चयन करना है।

यह भी पढ़ें-
ladkiyon se baat karne wala apps
Best shoes for volleyball players

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं
प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं

[7] कोई email id बना लेनी है

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाई जाती है
प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाई जाती है

[8] कोई अच्छा पासवर्ड बना लेना है

प्ले स्टोर कैसे बनाएं
प्ले स्टोर कैसे बनाएं

[9] स्क्रॉल करके yes I am in इन पर क्लिक करना है

प्ले स्टोर कैसे चालू करें
प्ले स्टोर कैसे चालू करें

[10] नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है

प्ले स्टोर कैसे बनता है
प्ले स्टोर कैसे बनता है

[11] स्क्रॉल करके i agree पर क्लिक करना है

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं
प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं

प्ले स्टोर की आईडी बन चुकी है।

Play Store Ki Id Kaise Banate Hain

Play store ki id kaise banate hain इसके लिए आप लोगों को सबसे पहले Play Store को खोल लेना है और खोल लेने के बाद आप लोगों को Sign In का बटन दिखेगा आपको Sign In के बटन पर क्लिक कर देना है अब आपसे आपका Email Id पूछा जाएगा आप लोगों को Create Account पर क्लिक कर देना है नीचे की तरफ आपको दिख जाएगा और For Myself पर क्लिक कर देना है, अब आपसे आपकी कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आपको अपना Name डालना होगा उसके बाद आपको अपनी Date Of Birth और Gender का चयन करना होगा, अपनी Email ID बनानी होगी उसका Password बनाना होगा और Yes I Am In पर क्लिक करके Next पर क्लिक करके Accept पर क्लिक कर देना है इतना कर देने के बाद आपकी प्ले स्टोर की आईडी बन चुकी है

कुछ जरूरी बातें

जैसे कि आप सभी को पता होगा playstore id आपकी email id ही होती है जिसमें आपकी काफी जानकारी सेव रहती है जैसे कि आप अपने मोबाइल नंबर भी Google Drive पर अपलोड कर सकते हैं अपनी ईमेल आईडी के जरिए तो इसमें आपकी काफी सारी जानकारी पहले से सेव रहती है अगर आपके पास पहले से कोई ईमेल आईडी थी तो आप लोग उसे भी प्ले स्टोर पर लॉग इन कर सकते हैं ईमेल आईडी बनाने की जगह ऐसा करने से आपका पुराना मोबाइल का डाटा आपके नए मोबाइल पर आ जाएगा तो आप लोगों को काफी ज्यादा आसानी हो जाएगी।

[su_button id= “download” url=”https://www.youtube.com/watch?v=H8rgvzrtC-Y&feature=youtu.be” target=”blank” background=”#000000″]Button text[/su_button]

काफी लोगों की यह भी आदत होती है कि वो अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप लोगों को अपनी ईमेल आईडी बनाते वक्त पेन और पेपर लेकर ही बैठना है ताकि आप अपनी ईमेल और पासवर्ड लिंख ले और अगर आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप पेपर में लिखा Email id और पासवर्ड देखकर उसे रिकवर कर सकते हैं इससे आपके डेटा का नुकसान नहीं होगा, आपको यह भी याद रखना है कि आप किसी को अपना पासवर्ड ना बताएं और अपनी ईमेल आईडी पर two step verification on कर ले ताकि आपको आगे कोई दिक्कत ना हो।

Play Store Ki Id | प्ले स्टोर कैसे चालू करें [Video]

play store ki id kaise banate hain

FAQ: (Play Store Ki Id Kaise Banaen)

मैं प्ले स्टोर आईडी कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

पोस्ट पढ़ते-पढ़ते आपको यह तो जरूर पता चल गया होगा की प्ले स्टोर की आईडी कितनी आवश्यक होती है आपके मोबाइल के लिए लेकिन आप प्ले स्टोर की आईडी कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसका भी तरीका मैंने बताया हुआ है आप लोग वीडियो देखकर भी समझ सकते हैं आसानी के साथ प्ले स्टोर की आईडी बनाने का तरीका मैंने बताया हुआ है तो उम्मीद है आपके सवाल play store ki id kaise banate hain का जवाब आपको मिल गया होगा।

प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड करना बहुत ही आसान होता है आप लोगों को सबसे पहले तो प्ले स्टोर खोल लेना है उसके बाद आप लोगों को अपना ऐप सर्च कर लेना है जिसे भी आप डाउनलोड करना चाहते हैं आप किसी भी ऐप का आसानी के साथ चयन कर सकते हैं उसकी रेटिंग देख कर और जवा आप चयन कर ले तो आप उस पर क्लिक करें और इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें इतना करने के बाद आपका ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड हो जाएगा।

प्ले स्टोर में आपको कई तरह के ऐप और गेम देखने को मिल जाते हैं आपको जिस भी ऐप की जरूरत हो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने का तरीका मैं आपको बता चुका हूं और ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद आप उसे ओपन करके इस्तेमाल भी कर सकते हैं और प्ले स्टोर से उसे अपडेट भी कर सकते हैं अगर उसका अपडेट आ गया होगा।

ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

जैसा कि हम सब जानते हैं ईमेल आईडी प्ले स्टोर की आईडी ही होती है और आपका सवाल है ईमेल आईडी कैसे बनाएं तो प्ले स्टोर की आईडी बनाने का तरीका मैंने आपको बताया हुआ है आप ऊपर पढ़ सकते हैं इसके लिए मैंने आपको एक वीडियो भी दिया हुआ है Play store ki id kaise banate hain आप उस वीडियो को देखकर आसानी के साथ समझ सकते हो और फॉलो करके प्ले स्टोर की आईडी बना सकते हैं।

प्ले स्टोर की आईडी क्यों नहीं बन रही है?

प्ले स्टोर की आईडी ना बनने के कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं जैसे कि आप पहले ही अधिकतम प्ले स्टोर में आईडी बना चुके हैं जिस कारण से आपके हैंडसेट यानी कि आपके मोबाइल पर और प्ले स्टोर की आईडी नहीं बन सकती तो इस कारण से हो सकता है आपकी प्ले स्टोर की आईडी ना बन रही हो इसका दूसरा कारण भी हो सकता है।

हो सकता है आपका इंटरनेट सही तरीके से काम नहीं कर रहा हो इस कारण से हो सकता है आप की प्ले स्टोर की आईडी ना बन रही हो आप लोगों को एक बार अपना मोबाइल डाटा चेक कर लेना है और एक बार अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर लेना है और यह भी हो सकता है कि कोई Bug हो इसलिए आप लोगों को कुछ समय इंतजार कर लेना है और कुछ समय इंतजार करने के बाद फिर से एक बार प्ले स्टोर की आईडी बनाने की कोशिश करनी है।

Q: 5. Play Store Ki Id Kaise Banti Hai?

  1. प्ले स्टोर की आईडी बनाने के लिए सबसे पहले तो आप को प्ले स्टोर ओपन कर लेना है
  2. प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपके सामने साइन इन का बटन आएगा तो आपको साइन इन के हरे बटन पर क्लिक कर देना है
  3. अब थोड़ा लोडिंग होगा तो आप लोगों को इंतजार करना होगा थोड़ा देर इंतजार कर लीजिए
  4. अब आपके सामने ईमेल आईडी डालने का ऑप्शन आ जाएगा आपको यहां पर create account पर क्लिक करना है
  5. इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुलेंगे जिनमें से आपको for myself चुनना है
  6. अब आपको अपना first name और last name डालना होगा जैसे मेरा नाम समीर मंसूरी है तो मैं first name पर समीर डालूंगा और last name पर मंसूरी डालूंगा आपको भी अपना नाम कुछ इस प्रकार डालना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है
  7. अब आपसे आपकी जन्म तिथि और लिंग पूछा जाएगा तो आपको अपनी जन्म तिथि डाल देनी है और लिंग का चयन कर लेना है इतना कर देने के बाद नीचे की तरफ नेक्स्ट का बटन होगा उस पर क्लिक कर देना है
  8. अब आपको अपनी ईमेल आईडी बनानी होगी आप कोई भी ईमेल आईडी डाल सकते अपना नाम भी डाल सकते हैं लेकिन आपको याद रखना है आपको कुछ न्यूमेरिक words का भी इस्तेमाल करना होगा और नेक्स्ट के बटन में क्लिक कर दीजिए
  9. अब आपसे आपका पासवर्ड पूछा जाएगा तो आप कोई भी पासवर्ड बना सकते हैं जो कि आपको याद रहे और सिक्योर भी हो आपको अपने पासवर्ड में शब्द, अंक और चिन्हों का प्रयोग जरूर करना है इसके बाद next क्लिक कर दीजिए।
  10. अब आपको नीचे की तरफ से scroll करना है और yes i am in के बटन पर क्लिक कर देना है।
  11. इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आप लोगों को नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  12. अब आपको फिर से नीचे की तरफ scroll करना है और i agree के बटन पर क्लिक करना है
  13. इतना कर देने के बाद थोड़ा देर लोडिंग होगा और आपका प्ले स्टोर चालू हो जाएगा अब आप प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद है आप लोगों को play store ki id kaise banaen | प्ले स्टोर कैसे चालू करें अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपको अच्छी तरीके से समझ में नहीं आया है या फिर आप अभी भी प्ले स्टोर की आईडी नहीं बना पाए हैं तो आप लोग वीडियो को देख कर भी अच्छे तरीके से फॉलो करके प्ले स्टोर की आईडी बना सकते हैं आपको यह याद रखना है कि आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दोनों ही किसी पेपर पर या डायरी पर लिख कर रखें और उसे संभाल के रख ले ताकि अगर आप इनमें से कुछ भूल जाते हैं तो आपके डाटा का नुकसान ना हो

अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आता है तो आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कर सकते हैं ताकि हम जो भी ब्लॉक पब्लिश करें वो आप तक पहुंच सके आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं उम्मीद है आपको वो भी बहुत पसंद आएंगे।

Tags:- Play store ki id kaise banaen, play store ki id kaise banaye, play store ki id kaise banate hain

You may also read:

Balak Shabd Roop
OYO meaning in hindi

10 thoughts on “Play Store Ki ID Kaise Bnanen 5 मिनट में – बिलकुल नया तरीका [2023]”

Leave a Comment