Play Store Se App Download Nahi Ho Raha– नमस्ते दोस्तों अगर आपके मोबाइल में भी यह दिक्कत आ चुकी है आपके play store se app download nahi ho raha तो घबराइए मत आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में मैं आपको 100% जेनुइन तरीका बताने वाला हूं, ताकि play store se app download problem को आप आसानी से सॉल्व कर सकें और अगर आंगे भी आपके पास इस तरह की दिक्कत आएगी तो आपको यही स्टेप फॉलो करने हैं जो मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं इसके अलावा और कोई सलूशन नहीं है।
तो play store se app download nahi ho raha इस दिक्कत का एक ही तरीका होता है आपका कोई भी मोबाइल हो किसी भी कंपनी का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है आपको जो मैं बताता हूं उसे फॉलो करना है तो आपके play store se app download problem खत्म हो जाएगी तो चलिए कुछ नया सीखते हैं।
Play Store Se App Download Problem In Hindi
तो दोस्तों solution बताने से पहले मैं आपको बता देता हूं कि इसका एक ही तरीका होता है आपका कोई भी मोबाइल हो किसी भी कंपनी का हो या फिर आप कोई भी सिम use करते हो इसकी कोई दिक्कत नहीं होने वाली है क्योंकि आपको सही तो play store ही करना है तो इसमें कोई भी दिक्कत नहीं होगी तो आइए जानते हैं play store se app download nahi ho raha इसका सॉल्यूशन।
तो दोस्तों कुछ लोग सोचते हैं कि अगर आपके मोबाइल में कुछ app है जिन्हें आप डिलीट कर देंगे तो यह प्रॉब्लम शायद दूर हो जाए तो ऐसा कुछ भी नहीं है आप लोग अपने app फालतू में डिलीट मत करिए आपको पोस्ट में अच्छे तरीके से बताया है कि क्या करना है और कैसे करना है तो आप step by step follow करिए और कोई भी app डिलीट करने की जरूरत नहीं है।
Step 1. सबसे पहले आपको play store को ओपन कर लेना है और ओपन कर लेने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल में क्लिक करना है जो कि आपको ऊपर देखेगी image में भी देखकर आप समझ सकते हैं।
Step 2. प्रोफाइल के बटन पर क्लिक कर देने के बाद अब आपके सामने 5 से 10 ऑप्शन आ जाएंगे जिनमें से आपको नीचे की तरफ सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उसमें क्लिक कर देना है
Step 3. प्ले स्टोर की सेटिंग में जाने के बाद अब आप को सबसे ऊपर जनरल सेटिंग का बटन देखेगा तो आपको सबसे पहले तो जनरल के बटन पर क्लिक कर देना है
Step 4. तो जनरल सेटिंग आपके सामने ओपन हो जाएगी जिसकी नीचे आपको काफी सारे ऑप्शन दिखेंगे तो आपको account and device preference के बटन पर क्लिक कर देना है और थोड़ा लोडिंग होगा तो आपको इंतजार कर लेना है
Step 5. थोड़ा इंतजार करने के बाद अब अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको नीचे की तरफ scroll करना होगा नीचे की तरफ आप देखेंगे एक setting मिलेगी clear device search history तो आपको उसमें क्लिक कर देना है
Step 6. इससे आपके प्ले स्टोर कि जो भी search history है वह delete हो जाएगी कभी-कभी इसकी वजह से bugs हो जाता है प्ले स्टोर में और play store se app download nhi hote hai या आपका play store सही से काम नहीं करता है
Step 7. तो आपको clear device search history के बटन पर क्लिक करके clear history के बटन पर क्लिक कर देना है और back आ जाना है।
Step 8. Back आ जाने के बाद अब आपको दूसरी setting मिलेगी इसमें लिखा होगा network preferences तो आपको उसमें क्लिक कर देना है अब आपके सामने कुछ option आ जाएंगे जिनमें से आपको app download preference के बटन पर क्लिक कर देना है
Step 9. App download preference में क्लिक करते ही आप देखेंगे आपका ऑप्शन ask me every time मैं सिलेक्ट होगा आपको उसकी जगह over any network पर क्लिक कर देना है और done के बटन पर क्लिक कर देना है
Step 10. इससे अगर आपने ask me every time या over WiFi किया होता है और आप मोबाइल का डाटा इस्तेमाल करते हैं तो इससे दिक्कत जाती है, और इस condition में भी play store से app download नहीं होती है क्योंकि आपने उसे permission नहीं दे रखी है अपने मोबाइल डाटा से ऐप डाउनलोड करने की।
Step 11. अब आपको back आ जाना है और नीचे की तरफ scroll करना है वहां पर आपको about का option दिखेगा तो आपको उसमें क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे नीचे की तरफ आपको थोड़ा और scroll करना है यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा play store version
Step 12. आपको play store version की नीचे देख लेना है अगर update play store का बटन दिया हुआ है और अगर नहीं भी दिया हुआ है तो आपको play store version पर ही क्लिक कर देना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिखा जाएगा google play store is up to date तो आपको got it के बटन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप इतना कर देंगे आपका play store background में अपडेट होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही समय में play store update हो जाएगा तो आप फिर से app dowwnload करने का try कर सकते हैं, हो सकता है आपका इन तीन चार सेटिंग करने से ही play store se app download होना शुरू हो जाए और अगर अभी भी play store se app download nahi ho raha तो कुछ आगे भी मैं बताने वाला हूं आप लोग वो तरीके भी try जरूर करें।
Play Store Se App Download Nahi Ho Raha
Step 1. तो इसके लिए आप लोगों को play store को close कर देना है और अपने मोबाइल के setting पर आ जाना है सेटिंग में जाने के बाद आपको थोड़ा scroll down करना है और apps वाले ऑप्शन को ढूंढ लेना है कुछ मोबाइल में apps manager भी लिखा हो सकता है और उसमें क्लिक कर देना है
Step 2. आपके सामने कुछ apps आ जाएंगे जिनमें आपको google play store भी देखने को मिल जाएगा तो आपको उसमें क्लिक कर देना है और क्लिक करने के बाद थोड़ा scroll down करना है वहां पर आपको storage and cache का ऑप्शन मिलेगा आपको उसमें क्लिक कर देना है
Step 3. Storage & cache पर क्लिक करने के बाद अब आपको clear storage के बटन पर क्लिक कर देना है और OK के बटन पर क्लिक कर देना है इतना कर देने के बाद अब आपको back आ जाना है।
Step 4. अब आपको एक और app ढूंढ़ना होगा जिसका नाम होगा google play service तो आपको उसे ढूंढ लेना है और उस पर क्लिक कर देना है यह भी एक app होती है आपके मोबाइल पर जो कि आपको दिखाई नहीं देती है लेकिन यह play store की सर्विस प्रोवाइड करती है।
Step 5. App पर क्लिक करने के बाद आपको वापस से वही काम करना है storage and cache पर क्लिक करना है और clear storage के बटन पर क्लिक करके clear all data के बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप clear all data के बटन पर क्लिक करते हो आपको बैक आ जाना है और एक बार play store check करना है बस आपको एक बार अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके स्विच ऑन जरूर कर लेना है।
Step 6. यदि इतना करने से आपके play store se app download hona शुरू हो जाता है तो आपको आगे कुछ करने की जरूरत नही है वैसे तो इतना करने से आपकी दिक्कत play store se app download nahi ho raha का सलूशन हो चुका होगा और अगर नहीं होता है तो आपको अपने मोबाइल की कुछ जो फालतू app है उन्हें डिलीट करना होगा लेकिन आपको एक साथ सभी app delete नहीं करने 1-1 डिलीट करके फिर से प्ले स्टोर पर जाकर try करना है मतलब कि आप को पहला एक app delete करना है और play store में जाकर check करना है अगर डाउनलोड नहीं होता है तो आप को फिर से दूसरा ऐप डिलीट करना है।
वैसे तो आपको कुछ भी डिलीट करने की जरूरत नहीं है आज के वक्त में ज्यादा memory के मोबाइल आते हैं यह मैंने इसलिए बताया अगर आपके मोबाइल में कम मेमोरी हो तो आप डिलीट कर सकते हैं लेकिन अगर ज्यादा मेमोरी है आपके मोबाइल में तो आपको डिलीट करने की कोई भी जरूरत नहीं है यह कभी-कभी प्ले स्टोर में bug आ जाता है और अपने आप ही सही हो जाता है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
इतना कर लेने के बाद अब आप play store se से जो कुछ भी download करेंगे आसानी से download हो जाएगा किसी भी तरह की आपको दिक्कत नहीं होने वाली है तो उम्मीद है आपकी दिक्कत play store se app download nahi ho raha का सलूशन हो गया होगा अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आता है तो आप हमारे ब्लॉक को फॉलो भी कर सकते हैं तो मिलते है अगले ब्लॉग में Good Bye.