SBI Me Account Kaise Khole– नमस्ते दोस्तों आज के ब्लॉक पोस्ट में हम जानने वाले हैं SBI Me Account Kaise Khole या State Bank Of India Me Account Kaise Khole अगर आप का भी यही सवाल है स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं मैं आपको State Bank Of India SBI me account खोलने का तरीका बताने वाला हूं और दोस्तों इसे मैं पूरा ऑनलाइन खोलकर दिखाने वाला हूं आप भी अपने मोबाइल से घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खोल सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मैं अकाउंट खोलने के काफी फायदे हैं इसका सबसे बड़ा फायदा यह है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI में आपका खाता बिलकुल जीरो बैलेंस में खुल जाता है जिसके कारण अगर आप अपने बैंक अकाउंट में कम बैलेंस भी रखते हैं तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। SBI में आपका डेबिट कार्ड भी आपके घर तक पोस्ट द्वारा बिल्कुल फ्री में पहुंचा दिया जाता है।
दोस्तों SBI मैं अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे कि पैन कार्ड आधार कार्ड और आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हो अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप इसे पहले लिंक करवा देना है उसके बाद State Bank Of India (SBI) Me Account Kholne का प्रोसेस शुरू करना है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें (SBI Me Account Kaise Khole)
दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट खोलने का तरीका बहुत ही आसान है अगर आप आर्टिकल को पढ़कर अच्छे तरीके से फॉलो करते हैं तो आप 10 मिनट के अंदर State Bank Of India (SBI) Me Account Khol पाएंगे वो भी जीरो बैलेंस वाला ताकि आपका बैलेंस कम होने पर किसी भी तरह की पेनाल्टी है चार्ज ना लगे और आपको बैलेंस मेंटेन ना करना पड़े तो आप लोग ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरीके से पढ़िए और स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाइए।
State Bank Of India (SBI) Me Account Kaise Khole– SBI मैं अकाउंट खोलने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी जो कि एक एंड्राइड एप्लीकेशन है इसका नाम है योनो SBI जो SBI बैंक की बैंक की ऑफिशियल एप्लीकेशन है तो आप इसे बिना चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं बस आपको YONO SBI डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करके इसके द्वारा SBI बैंक में अकाउंट खोलना है सारा तरीका मैंने आपको बताया हुआ है आप पढ़ फॉलो कर सकते हैं।
1. YONO SBI डाउनलोड करें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको YONO SBI एप को डाउनलोड करना होगा यह अब आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इसे डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन कर लेना है अगर आपकी प्ले स्टोर में आईडी नहीं है तो आप बो बना लीजिएगा यहां पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि किस तरह से आईडी बनानी है।
और इसके बाद अब आपको सर्च कर लेना है योनो SBI सर्च करने के बाद आपके सामने ऐप आ जाएगा आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है और डाउनलोड हो जाने देना है यह थोड़ा बातें लगा डाउनलोड होने में 5 से 6 मिनट के अंदर डाउनलोड हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-
OYO meaning in hindi
Play store ki ID kaise banaye
ladkiyon se baat karne wala apps
2. New To SBI में क्लिक करें
अब आपको योनो SBI एप को ओपन कर लेना है ओपन करते ही आपसे कुछ एक्सेस मांगे जाएंगे तो आपको यहां पर अलाव के बटन पर क्लिक कर देना है जितनी भी बार आपसे अलाव को मांगा जाए और इतना कर देने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन देखेंगे।
- Existing SBI Customer
- New To SBI
तो आपको न्यू टू SBI के बटन पर क्लिक कर देना है। इतना कर देने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे पहले पर लिखा हुआ होगा ओपन सेविंग अकाउंट दूसरे पर लिखा होगा होम लोन और तीसरे पर लिखा होगा कार लोन तो आप को Open Saving Account के बटन पर क्लिक कर देना है और फिर से आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।
- Without Branch Visit
- With Branch Visit
तो आपको State Bank Of India (SBI) Me Online Account Kholne के लिए विदाउट ब्रांच विजिट के बटन पर क्लिक कर देना है ताकि आप घर बैठे अपना अकाउंट ओपन कर सके।
3. Insta Plus Saving Account पर क्लिक करें
यह सब हो जाने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें लिखा होगा इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट तो आपको उस पर क्लिक कर देना है और क्लिक कर देने के बाद आपके सामने फिर से दो ऑप्शन आ जाएंगे।
- Start a New Application
- Resume Application
तो आपको Start a New Application के बटन पर क्लिक कर देना है क्योंकि रिज्यूम एप्लीकेशन का इस्तेमाल तब होता है जब आप अपना अकाउंट खोल रहे हो और बीच में आपको कुछ काम आ जाए और आपको प्रोसेस को बीच में रोकना पड़े तो उसी प्रोसेस को फिर से पूरा करने के लिए रिज्यूम एप्लीकेशन के बटन का प्रयोग करना पड़ता है।
तो अभी आप को स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक कर लेना है और क्लिक करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
4. अपना Mobile Number एंटर करें
अब आपसे आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मांगी जाएगी तो आपको उन दोनों को डाल देना है और दोनों चीजें टक्कर देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना आपको नीचे की तरफ सबमिट का बटन दब जाएगा।
क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई की जाएगी वेरीफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी सेंड किया जाएगा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको दोनों ओटीपी डाल एंटर कर देने हैं और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
यदि आपके पास ओटीपी नहीं आती है तो आप रिसेंड ओटीपी के बटन में क्लिक करके ओटीपी को रिसेंड कर सकते हैं।
5. Application Password Create करें
अब आपको अपने एप्लीकेशन का पासवर्ड क्रिएट करना होगा क्रिएट आप खुद से कर सकते हैं आपको कुछ इस तरह का पासवर्ड रखना है जो काम से काम 8 कैरेक्टर्स का होना चाहिए।
जिसमें अल्फाबेट, न्यूमेरिकल्स और अपर केस, लोअर केस लेटर्स आएं साथ में कोई सिंबल जैसी डॉलर का या अट्थरेट इनमें से कोई भी इस्तेमाल कर लेना है आपको वह काफी अच्छा पासवर्ड रखना है और याद रखे आपको यह पासवर्ड भूलना नहीं है।
यह पासवर्ड आपसे तब मांगा जाएगा जब आप दोबारा से एप्लीकेशन को लोगिन करने की कोशिश करेंगे। ना भूलने के लिए आप लोग इसे किसी भी कॉपी पर लिख कर रख सकते हैं ताकि अगर आप इसे कभी भूल जाएं तो कॉपी पर देखकर रिकवर कर सकें।
इसके नीचे आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन का ऑप्शन दिया गया होगा जिसमें आपको कोई भी सिक्योरिटी क्वेश्चन चुन लेना है जवाब सिक्योरिटी क्वेश्चन चलेंगे तो आपको उसका आंसर देने का भी ऑप्शन दिखने लगेगा तो आपको वहां पर कोई भी जवाब लिख देना है जो आपको याद रहे अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप सिक्योरिटी क्वेश्चन सिलेक्ट करके और उसका जवाब देकर लॉगइन कर सकते हैं।
आपको यह याद रखना है कि जो भी एप्लीकेशन ऑफ प्रोसेस कर रहे हैं मतलब कि आप अपना अकाउंट खोल रहे हैं तो इस प्रोसेस को आपको 15 दिन के अंदर कंप्लीट करना है नहीं तो आपको अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस को दोबारा करना होगा।
इसके बाद आपसे FATCA / CRS declaration मांगा जाएगा तो आपको चेक बॉक्स में क्लिक कर देना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
6. आधार नंबर एंटर करें
अब आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएंगी तो आपको I agree to the above का चेक बॉक्स दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें पहला होगा एंटर आधार नंबर और दूसरा होगा एंटर VID नंबर तो आपको एंटर आधार नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा आपको वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है और get OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
7. Personal Details सबमिट करें
इतना करने से आपके आधार नंबर से जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा वह OTP आपको एंटर करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही आपके आधार कार्ड में जो भी जानकारी होगी वह सभी जानकारी आपके सामने दिखने लगेगी आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपका एड्रेस आप सामने आ जाएगा यहां पर आपको सिलेक्ट स्टेट के बटन पर क्लिक करके जिस स्टेट में आप रहते हैं वह स्टेट सिलेक्ट कर लेना है, इसके बाद सब डिस्ट्रिक्ट के बटन पर क्लिक करके डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट कर लेना है और विलेज या टाउन को सेलेक्ट करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
8. PAN Card Number एंटर करें
अगले पेज में आपका पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा तो आपको अपना पैन कार्ड नंबर डाल देना है और नेक्स्ट की बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपकी आधार कार्ड में जो भी आपकी फोटो होगी वह आपको देखने लगेगी यहां पर आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करते ही आपके सामने जो भी आपके आधार कार्ड फोटो भी वह देखने लगेगी तो आपको नीचे नेक्स्ट के बटन में क्लिक कर देना है।
आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल भरते वक्त बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि YONO स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा बनाया गया ऐप है इस ऐप को आप अपनी जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
यह जानकारी आपका State Bank Of India (SBI) Me Account Kholne के लिए ली जाती है और आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए ली जाती है तो इसमें आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है।
9. Eduaction Qualification सबमिट करें
इसके बाद आपसे आपकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन पूछी जाएगी आप कितने पढ़े लिखे हैं इसके बारे में पूछा जाएगा तो आपको वहां पर कुछ ऑप्शन मिलेंगे आपको इनमें से सिलेक्ट कर लेना है।
इसके बाद आपसे आपका मैरिटल स्टेटस पूछा जाएगा कि आप मैरिड है या नहीं अगर आप मैरिड है तो मेरिट पर क्लिक कर दीजिए और अगर आप अनमैरिड है तो अनमैरिड पर क्लिक कर दीजिए।
10. Additional Details सबमिट करें
अब आपसे कुछ एडिशनल डिटेल्स मांगी जाएंगी जैसे आपका सिटी / प्लेस ऑफ बर्थ अगर शादी के पहले कुछ और Maiden Name अगर हो तो।
दोस्तों इसके बाद आपको अपने पिता का नेम डालना होगा जिसमें फर्स्ट नेम पर जो भी आपके पिता का पहला नाम हो वो डालना है और जो बीच में आता हो वो फिर लास्ट नाम भी डालना होगा आप इस उद्धरण से समझ सकते हैं।
मान लीजिए आपके पिता का नाम ऋषभ सिंह गोतम है तो इसमें।
First Name ऋषभ
Middle Name सिंग
Last Name गोतम
अगर नाम में मिडिल नेम नहीं है दो से आप खाली छोड़ सकते हैं।
इतना करने के बाद आपको अपनी माता का नाम भी कुछ इसी तरीके से डालना होगा। और आखरी ऑप्शन में आपको स्पाउस नेम डालना होगा जिसमें अगर आप पति हैं तो अपनी पत्नी का नाम डालिए और अगर आप पत्नी हैं तो आप अपने पति का नाम डालिए।
अगर आप शादी शुदा नही हैं और आपने पिछले ऑप्शन में अनमैरिड चुना होगा तो आपसे यह नहीं पूछा जाएगा। इस सब के बाद आपको एक चेक बॉक्स दिखेगा जिसमें लिखा होगा, I declare my country of birth citizenship and nationality is Indian तो आपको उस बॉक्स में टिक कर देना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
10. Occupation Details सबमिट करें
अब आपसे आपका ऑक्यूपेशन पूछा जाएगा मतलब कि आप क्या काम करते हैं इसके बारे में पूछा जाएगा तो आपको यहां पर सिलेक्ट कर लेना आपको चार ऑप्शन मिलेंगे और मुझसे कोई भी सेलेक्ट कर लेना है जो कि आप करते हो जैसे कि अगर आप कोई जॉब करते हो तो आप सर्विस सिलेक्ट कर सकते हैं अगर बिजनेस करते हैं तो बिजनेस सेलेक्ट कर लीजिए और यहां पर other का भी ऑप्शन है मतलब कि अगर आप रिटायर्ड है तो आप other सिलेक्ट कर सकते हैं।
इतना कर देने के बाद आपसे आपकी सालाना आय पूछी जाएगी आपको अपनी सालाना आय यहां पर डालकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है। नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते ही आपसे आपका रिलीजन पूछा जाएगा इसका मतलब आप कैसे धर्म से है तो आपको अपना धर्म सिलेक्ट कर लेना है और फिर अपनी category भी चुन लेना है जैसे की General, OBC, SC, ST।
11. Nominee Details सबमिट करें
इसके बाद आपसे नॉमिनी की डिटेल्स पूछी जाएंगी जैसे कि नॉमिनी का नाम, नॉमिनी का आपके साथ क्या रिलेशनशिप है, नॉमिनी की जन्म तिथि और अगर नॉमिनी 18 वर्ष से कम है तो उसके माता-पिता का भी नाम पूछा जाएगा और उनकी उम्र भी पूछी जाएगी आपको यह सब भर के Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपको यहां पर नॉमिनी कि और भी कुछ डिटेल देनी होगी जैसे नॉमिनी का एड्रेस और पिन कोड इसके साथ-साथ आपको स्टेट भी बताना होगा और यह सब सबमिट कर देने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।
12. Home Branch सिलेक्ट करें
अब आपको अपना होम ब्रांच सिलेक्ट कर लेना है मतलब कि आपके घर के पास जो भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ब्रांच हो उसे सिलेक्ट कर लेना है आप यहां पर सर्च कर सकते हैं और Next के ऊपर क्लिक कर दीजिए।
इसके बाद आपसे कुछ टाइम सर्च कंडीशन स्कोर पढ़ने के लिए कहा जाएगा तो आपको read Terms & Conditions के बटन पर क्लिक कर देना है और terms & conditions को एक बार पढ़ लेना है।
पढ़ लेने के बाद I have read and agreed to the times as conditions के सामने दिए गए बॉक्स को चेक कर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
इतना करते ही आप के मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP भेजा जाएगा उस OTP को आपको यहां पर डाल देना है यदि ओटीपी नहीं आता है तो आप resend OTP के बटन पर क्लिक कर सकते हैं और ओटीपी डाल देने के बाद Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
13. Debit Card Details सबमिट करें
अब आपको अपने डेबिट कार्ड के लिए कुछ डिटेल सबमिट करनी होगी जैसे कि आपको जो भी नाम अपने डेबिट कार्ड पर चाहिए वह नाम आपको डालना होगा और डाल देने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
इतना करते ही एक टोकन नंबर आपके सामने आ जाएगा आप इसे स्क्रीनशॉट करके सेव कर लीजिए और नेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर देना है। अब आपसे शेड्यूल लेने के लिए कहा जाएगा जब भी आप फ्री हो तो उस टाइम को सेलेक्ट कर लीजिए आपको केवल स्टार्ट शेड्यूलर वीडियो कॉल के बटन पर क्लिक करना है।
इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां पर आपको एक चेक बॉक्स देखेगा उसमें लिखा होगा I agree to the terms as conditions आपको उस बॉक्स को चेक कर देना है और स्टार्ट जर्नी के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने popup आ जाएगा जिसमें आपको शेड्यूल करने के लिए कहा जाएगा तो आपको शेड्यूल के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपने हिसाब से जिस दिन आप फ्री हो उस दिन को और समय को चुन लेना है और नीचे सेड्यूल के बटन पर क्लिक कर देना है।
इतना कर देने के बाद आपको जो आपने समय चुना है उस समय पर YONO एप को लॉगइन कर लेना है और अपना वीडियो केवाईसी पूरा कर लेना है।
14. इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करें
वीडियो केवाईसी पूरा हो जाने के बाद आपके ईमेल एड्रेस पर और मोबाइल नंबर पर आपका अकाउंट नंबर सीआईएफ नंबर और ब्रांच कोड सेंड कर दिया जाएगा।
इसके साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग की टेंपरेरी आईडी और पासवर्ड आपको भेज दिया जाएगा अब आपको अपना YONO SBI एप लॉगइन करना होगा।
योनो लॉगइन करके इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपको YONO एप ओपन कर लेना है और ओपन करने के बाद Existing SBI Customer के ऑप्शन को चुन लेना है। अब आपको वॉइस सिम चलानी है जिससे भी आपका SBI का अकाउंट लिंक है जो कि अभी आपने खोला है अगर वह सिम 1 पर तो आपको सिम 1 पर क्लिक कर देना है और अगर सिम 2 पर है तो आपको सिम 2 पर क्लिक कर देना है।
अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी जिन्हें आपको अलाव कर देना है इतना करते ही आपका मोबाइल नंबर सिस्टम के द्वारा चेक किया जाएगा अगर वह सिम आपके मोबाइल में उस वक्त डाला होता है वह सही निकलता है तो प्रोसेस आगे बढ़ जाएगा।
अब आपके सामने नया भेजा जाएगा जिसमें लिखा हुआ होगा create your SBI Internet banking credentials यहां पर आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।
15. YONO ATM Card से रजिस्टर करें
अभी आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे जो मैंने आपको नीचे दिए हुए हैं।
- Register for YONO with my ATM card
- Register with Account Details
आपको Register for YONO with my ATM card पर क्लिक करना है। लेकिन इसके लिए आपके पास आपका एटीएम कार्ड होना जरूरी है और वह एक्टिव होना जरूरी है जो कि आपके पास कुछ ही दिनों में पोस्ट द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।
अब आपके सामने नया पेज ओपन होकर आएगा जहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा और उसके नीचे अपनी जन्मतिथि डालनी होगी इतना करने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपके मोबाइल नंबर पर और आपकी ईमेल आईडी पर ओटीपी भेज दिया जाएगा जोभी State Bank Of India (SBI) के साथ रजिस्टर होगी आपको वो डीपी डाल देनी है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
User Details रिव्यू कर लेनी हैं
यहां पर आपकी कुछ डिटेल से आपको देखने को मिल जाएंगे अगर वह सही है तो आप लोगों को यहां पर नीचे की तरफ कुछ ऑप्शन और भी मिलेंगे जिसमें आप लोगों को Full वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इतना करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे आपकी एटीएम कार्ड के आखिरी के 6 अंक पूछे जाएंगे आपको वह छह अंक डाल देना और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपने एटीएम का पिन जो कि आपने बनाया हुआ होगा वह डाल देना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
Internet Banking Details सबमिट करें
अब आपको कुछ इंटरनेट बैंकिंग की डिटेल्स डालनी होंगी जैसे कि आपको अपना यूजरनेम बनाना होगा आप अपना अच्छा सा User ID बना लीजिए उसके बाद आपको पासवर्ड भी बनाना होगा यह सब बना लेने के बाद आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करते ही आपके सामने सक्सेसफुल का मैसेज आ जाएगा आपको Set MPIN के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कुछ डिटेल्स आ जाएंगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं पढ़ने के बाद नीचे की तरफ चली जाइए वहां पर आपको एक चेकबॉक्स देखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
अब आपको 6 डिजिट का MPIN बनाना होगा आप कोई भी 6 डिजिट का MPIN बना लीजिए जो आपको याद रहे और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इतना करते ही आपके पास ओटीपी आ जाएगा जिस ओटीपी को आपको यहां पर डालना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके सामने कांग्रेचुलेशन आ जाएगा अब आपको आपको एक बार बंद कर देना है और दोबारा से ओपन करना है ओपन करने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है और वहां पर जो भी आपने एमपिन सेट किया होगा वह डाल देना है।
तो इस तरह से आप लोग अपने YONO SBI के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल कर सकते हैं।
SBI Me Account Kaise Khole [VIDEO]
FAQ- SBI Me Account Kaise Khole
स्टेट बैंक में खाता कितने में खुलता है और SBI Me Account Kaise Khole तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता हूं स्टेट बैंक में खाता कितने में खुलता है आपके सवाल का जवाब बहुत ही आसान है SBI के नई स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति SBI में खाता खुलवा सकता है और इसमें किसी भी तरह की न्यूनतम राशि मेंटेन करने की जरूरत नहीं है लेकिन यह सिर्फ लिमिटेड वक्त के लिए है अगर आपको अभी की जानकारी चाहिए तो आप यह जानकारी स्टेट बैंक की वेबसाइट से ले सकते हैं।
SBI Me Account Kaise Khole इसका जवाब मैं आपको पहले ही दे चुका हूं आप आर्टिकल को पूरा पढ़िए और फॉलो करिए उम्मीद है आप आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोल पाएंगे।
बैंक में ऑनलाइन खाता खोलना बहुत ही आसान होता है आप घर बैठे मोबाइल से बैंक में खाता खोल सकते हैं इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगता है आप 10 से 15 मिनट पर यह खाता खोल सकते हैं इसके लिए मैंने पूरा पोस्ट लिखा हुआ है कि आप SBI Me Account Kaise Kholen.
आप पोस्ट को पढ़कर आसानी के साथ SBI Me Account Khol सकते हैं।
स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए सिर्फ दो डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो कि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होता है आप इन दोनों डॉक्यूमेंट की मदद से स्टेट बैंक में ऑनलाइन घर बैठे खाता खोल सकते हैं इसके लिए मैंने आर्टिकल दिया हुआ है आप आर्टिकल को पढ़ लीजिए और खाता खोल लीजिए।
SBI का खाता आप सिर्फ एक दिन में ही खोल सकते हैं इसके लिए आपको जल्द से जल्द अपना वीडियो केवाईसी पूरा करना होगा मैंने पूरा प्रोसेस बताया हुआ है आप उस प्रोसेस को पढ़कर पूरा कर लीजिए और करने के बाद आप आसानी से इंटरनेट बैंकिंग को भी चालू कर सकते हैं।
निष्कर्ष- SBI Me Account Kaise Kholen
तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा पोस्ट SBI me account kaise khole बहुत पसंद आया होगा और आपकी सहायता भी हुई होगी अगर आपने sbi me account kaise khole तो अब आप हमारे ब्लॉक को फॉलो कर लीजिए ताकि हम जो भी पोस्ट करें वह आप तक पहुंच सके।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI बहुत ही अच्छा बैंक के इस बैंक में मेरे फैमिली के भी अकाउंट खुले हुए हैं जिनमे से ज्यादातर अकाउंट ऑनलाइन खोले गए हैं अगर आपको समझ नही आ रहा है की SBI me account kaise khole तो आप वीडियो देख सकते है मैने वीडियो भी दिया हुआ है ताकि आपकी सहायता हो सके।
Tags:- SBI me account kaise khole, State Bank Of India me account kaise khole