हम आज जान्ने वाले हैं share kya hota hai – शेयर क्या होता है in hindi, आपने कई लोगो से शेयर के बारे में सुना होगा और कई बार न्यूज़ और टीवी चैनेलो में भी खबर सुनी होगी की इस शेयर किसी को करोड़पति बना दिया इत्यादि इसीलिए आज मैं आपको बताने वाला हु share kya hota hai – शेयर क्या होता है in hindi इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है और अगर आपको पोस्ट पसंद आता है तो आप ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा।
तो आइए समझते हैं,
Share Kya Hota Hai – शेयर क्या होता है In Hindi
शेयर का हिंदी मतलब होता है टुकड़ा या फिर हिस्सा शेयर किसी कंपनी की पूंजी का एक सबसे छोटा टुकड़ा यानि हिस्सा होता है, उदाहरण के लिए मान लीजिए ABC एक कंपनी है जिसकी कुल पूंजी है ₹100 तो अगर ABC ने अपनी पूंजी को 100 अलग-अलग टुकड़ों में बांट दिया तो हर एक टुकड़ा अपने आप में शेयर कहलाएगा और इस तरह से अब ABC कंपनी की पूंजी में पूरे 100 शेयर होंगे जिसमें हर एक शेयर की कीमत ₹1 होगी।
अब अगर कोई ABC कंपनी के 10 शेयर खरीदे लेता है तो वह ABC कंपनी का 10% का मालिक होगा क्योंकि ABC कंपनी के पास कुल 100 शेयर हैं जिनमें से आपने 10 शेयर खरीद रखे हैं तो आप कंपनी के 10% के मालिक होंगे।
लेकिन दोस्तों यह तो सिर्फ एक उदाहरण था अगर आप किसी अच्छी कंपनी के 1% के भी मालिक बनना चाहते हैं तो आपको उसके लिए करोड़ों या फिर अरबों रुपए देने पड़ सकते हैं क्योंकि आप जानते होंगे शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की संख्या आमतौर पर करोड़ों में ही होती है जैसे बात करले reliance के बारे में तो reliance किए कुल शेयर की संख्या है 6339260510 इसका मतलब अगर आप रिलायंस के 1% के मालिक बनना चाहते हैं तो आपको कुल 6339260510 शेयर खरीदने होंगे और बात करिए आज 10 अप्रैल 2022 की तो आज reliance की एक शेयर की कीमत ₹2,617.95 है, तो इस हिसाब से अगर आपको reliance के 1% का मालिक बनना है तो आपको कुल ₹16595867052154.5 कीमत चुकानी होगी।
लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप रिलायंस का एक शेयर भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत ₹2617.95 है, इसे खरीद कर आप कंपनी के 1% के तो मालिक नहीं बनेंगे लेकिन आप इसके हिस्सेदार जरूर बन जाएंगे।
शेयर मार्किट में कितने रुपया से निवेश शुरू कर सकते है
आप शेयर मार्केट में ₹100 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं इसके लिए कई सारे App आती हैं जिससे आप लोग घर बैठे शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं और साथ ही साथ कई App आपको अकाउंट बनाने पर Signup Bonus भी देती है।
अगर आप किसी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको उसके लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होगी डीमैट अकाउंट घर से आप खोल सकते हैं बहुत ही आसान होता है 5 मिनट में खुल जाता है मैंने इसके लिए वीडियो बनाया हुआ है आप लोग इस वीडियो को देखकर डिमैट अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं मैं भी दो-दो डिमैट अकाउंट खोले हुए हूं और भी बहुत सी APP हैं जिससे आप लोग डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं मैंने सभी के लिए वीडियो बनाए हुए हैं आप इन सभी में अकाउंट खोल लीजिये क्योंकि सबके अपने अपने फायदे हैं।
आप इन सभी apps में डिमैट अकाउंट को open करा लीजिए यह सभी आपके बहुत काम आएंगे आप इनकी मदद से घर बैठे मिनटों में शेयर खरीद और बेंच सकते हैं।
अगर आप इन सभी को किसी के रेफरल लिंक से साइन अप करते हैं तो आपको सब में कुछ ना कुछ लाभ जरूर मिलेगा जैसे कि किसी में आपको ₹100 मिलेंगे और किसी में ₹1000 भी मिल सकते हैं सभी के लिंक मैंने दिए हुए आप उन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए और अकाउंट बना लीजिए।
डीमैट अकाउंट कैसे खोले – Share kaise karide
डीमैट अकाउंट खोलना बहुत आसान है आप घर बैठे फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते है इसके लिए आपको सिर्फ 1 APP की जरूरत होगी जिसे आप Download के बटन में क्लिक करके Download कर लीजिये और अगर आपको डीमैट अकाउंट खोलना नहीं आता है तो इसके लिए मैंने वीडियो भी बनाया है आप उस वीडियो को भी देखकर डिमैट अकाउंट खोल सकते है।
share kya hota hai – शेयर क्या होता है
Share शेयर को तीन नामो से जाना जाता है:-
- Stock – स्टोक
- Share – शेयर
- Equity – इक्विटी
Stock, Share और Equity एक ही होते हैं।
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में? – share kya hota hai
शेयर मार्किट को आप कुछ इस तरह समझ सकते है जी प्रकार आप किराना का सामान लेने किराना की दूकान पर जाते है उसी प्रकार आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए शेयर मार्किट का उपयोग करना पड़ता है।
अगर आप शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
share market kya hota hai
Share kaise karide – शेयर कैसे खरीदें
शेयर खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है आप घर बैठे शेयर खरीद और बेंच सकते है लेकिन शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको डीमैट अकाउंट खोलना होगा क्यूंकि जिस प्रकार आप अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट में रख सकते है उसी प्रकार आप अपने शेयर डीमैट अकाउंट में रख सकते है।
You Must Also Read: