Share Market Kya Hota Hai In Hindi 2022
Share market kya hota hai, Share bazaar, Stock market, Stock exchange ये सब 1 ही जगहों के नाम है जहां पर listed कंपनियों के शेयर खरीदे या बेचे जाते हैं। हमारे देश में कफी सारे स्टॉक एक्सचेंज थे लेकिन अभी राष्ट्रीय स्तर के सिर्फ 2 हाय स्टॉक एक्सचेंज है।
- Bombay Stock Exchange (BSE)
- National Stock Exchange (NSE)
Share market को Securities & Exchange Board of India (SEBI) कंट्रोल करता है जो की एक सरकार organization है। कोई भी कंपनी जब बनती है तो उसमें काफी सारा पैसा लगता है जो की एक ही आदमी नहीं लगता है बल्की वो वह कंपनी के शेयर कर देता है यानी कफी सारे हिस्से कर देता है और वो कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्ट कर देता है,
ताकि कोई भी व्यक्ति उस कंपनी के शेयर यानी हिससे खरीद सकता है और वह कंपनी का पार्टनर बन सकता है अगर वो कंपनी अच्छा करता है तारक्की करता है तो जितने लोगो ने उस कंपनी के शेयर खरीदे होंगे उन सब को अच्छा मुनाफा होता है,
और अगर कंपनी को नुकसान होता है तो जितने लोग वह कंपनी के शेयर खरीदे होंगे उन्हें सब को भी नुकसान होता है, इसिलिए आप लोगो को सोच समझकर ही शेयर बाजार में निवेश करना होगा अगर आप पूरा ब्लॉग पढ़ते हैं और फिर share market में निवेश करते हैं तो आपको नुकसान होने का chance बहुत कम हो जाएगा।
आप इसे कुछ इस तरह से समझ सकते हैं जैसे अगर आपके कोई भी कंपनी का शेयर आज 1000 रुपए का खरीदा और 1 माहि बाद उसकी कीमत 1500 रुपए हो जाती है तो आपको फ़यदा होगा पर अगर आपने सही से कंपनी के बारे में समझा नहीं है और उसमे पैसे निवेश कर दिए हैं तो आपको नुकसान होने का chance बहुत ज्यादा हो जाता है।
शेयर कैसे खरीदते है Share market kya hota hai
share market से किसी भी कंपनी का शेयर ख्रीदने के लिए आपके पास डीमैट खाता होना काफी जरूरी है बिना डीमैट खाते के आप कोई भी शेयर नहीं खरीद सचे आज के समय में डीमैट खाता खुलवाने के लिए आपको कहीं पर जाने की कोई जरूरत नहीं होती है आप घर बैठे अपने मोबाइल से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको दिए गए वीडियो को पूरा देखना होगा।
[डीमैट अकाउंट खोलने के लिए हम Groww App का इस्तमाल करने वाले हैं]
निवेश के लिए कैसे करे सही शेयर का चुनाव Share Market kya hota hai
इन्वेस्टमेंट के लिए सही शेयर का चुनाव करना आसान काम नहीं है पर अगर आप सही तारीके से मार्केट रिसर्च करते हैं तो आप आसान से सही शेयर चुन सकते हैं मैं आपको कुछ तारीके बताने वाला हूं जिससे आप सही शेयर का चुनाव कर सकते हैं।
- Market Reserch – (Share market kya hota hai)
Market Research करना काफ़ी जरूरी होता है सही तारीके से मार्केट रिसर्च करना आसान है आपको बस यह जाना जरूरी है की क्या चीज आपकी जरूरत को पूरा कर सकती है जैसा कि आज के समय में आप देख सकते हैं बिजली की जरूरत काफी ज्यादा बार गई है मगर इसे प्रोड्यूस करने में काफी ज्यादा खरच आता है जिस्की बजाह से बिजली बहुत ज्यादा महंगा हो जाती है और इसके प्रोडक्शन में बहुत ज्यादा प्रदूषण भी होता है।
तो इसका समाधान यही है की हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जाए जो की सस्ता भी है और इसके प्रोडक्शन में कोई प्रदूषण भी नहीं होता है जिससे यह समाज में आता है की भविष्य में यही इस्तमाल होने वाली है तो इस के शेयर खरेदके रखने में फ़यदा हो सकता है।
- Share Market में निवेश करने के लिए ऋण न लें – (Share market kya hota hai)
Share Market में निवेश करने के लिए आपको कभी भी लोन नहीं लेना अगर आप लोन लेकर Share Market में निवेश करते हैं तो आप मुसिबत में फस सकते है इसलिए आपको शेयर मार्किट में लोन लेकर निवेश बिलकुल भी नहीं करना है आपके पास अगर कुछ ऐंसा पैसा है जिसके चले जाने के बाद भी आपको कोई दुःख ना हो उसी पैसे को निवेश करे आप शेयर मार्किट में 100 रुपया से भी शुरुआत कर सकते है।
- Share Market में किस App से निवेश करें
Share Market में निवेश करने के लिए काफी App है जैसे की Groww, Upstox, Angel One, Dhan, Motilal Oswal अगर आप भी घर बैठे शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है तो मैं आपके लिए काफी अच्छा App ढून्ढ कर लाया हु जिससे आप घर बैठे शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है, इसमें आपको डीमैट अकाउंट खुलवाने का कोई चार्ज नहीं लगता इसके साथ – साथ एनुअल मेंटेनन्स चार्ज भी बिलकुल 0 है,
अगर आप फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते है तो ऊपर वीडियो मैंने दिया है आप जाकर उसे देखे और फ्री में डीमैट अकाउंट खोले जिसमे आपको कोई भी Annual Maintenance Charge [AMC] नहीं देना पड़ेगा साथ में ब्रोकरेज चार्ज भी बिलकुल कम है अगर आप अभी निवेश करने की शुरुआत करना चाहते है तो आपके लिए ये App सबसे अच्छी है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए
[ मैं यह ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से लिख रहा हूँ अगर आप याह ब्लॉग पढ़ कर कोई भी शेयर खरीदते हैं और आपको लाभ या हानि होता है तो इसके जिमेदार आप स्वयं होंगे। ]
Tags:- Share market kya hota hai